- अल्हागंज। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर रविवार को कस्बें में स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
प्रदेश सचिव श्याम सुंदर शुक्ला ने कहाकि चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल व सरदार भगत सिंह सरीखे क्रांतिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे। 1922 में गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन को अचानक बंद कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वह क्रांतिकारी गतिविधियों से जुड़कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बने। उन्होंने रामप्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में नौ अगस्त 1925 को काकोरी कांड व 1927 में चार प्रमुख साथियों के बलिदान के बाद सभी क्रांतिकारी पार्टियों को मिलाकर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया। इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में 27 फरवरी को अंग्रेजों से युद्ध करते हुए अपने हाथों से ही गोली मारकर शहीद हो गये। अध्यक्षता शिवकिशोर प्रजापति व संचालन विजय सिंह ने किया। इसमें सोनू सिंह,नाजिम शाह, मोहम्मद अली, परवेज अहमद, रामनाथ वर्मा, प्रदीप वर्मा, राहुल वर्मा आदि मौजूद रहे।