--8 हजार की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात लूट ले गए बदमाश
- शाहजहांपुर। आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला ताहवरगंज में बीती रात्रि बदमाशों ने घर मे घुसकर महिला को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर घर मे जमकर लूटपाट की।
घर मे रखी नगदी व जेवरात लूटकरबदमाश फरार हो गए। रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र मोहल्ला ताहवरगंज निवासी सुधीर कुमार त्रिवेदी रोजा पावर प्लांट में नौकरी करते है। इस वक्त उनकी रात्रि डियूटी चल रही है वह शनिवार को रात्रि 10 बजे ड्यूटी के लिए चले गए थे। घर पर पत्नी सफेदी देवी और सात वर्षीय पुत्र सिद्धांत सोए थे। रात्रि लगभग तीन बजे के करीब तीन बदमाश सुधीर त्रिवेदी के मकान के पीछे एक मंजिला बने लज्जाराम के मकान से ऊपर चढ़े फिर छत पर रखी ईटें हटाकर आकर अनुपम द्विवेदी के मकान की छत पर आकर बदमाश छज्जे के जरिए घर के भीतर दाखिल हो गए। सफेदी देवी के मुताबिक बदमाशों ने उनका मुंह दबाकर तमंचा तान दिया और बक्से की चाभी मांगने लगे। विरोध करने पर उनके थप्पड़ भी मारे। जब उन्होंने चाभी देने से इंकार कर दिया तो बेटे सिद्धांत की तरफ तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। तब उन्होंने चाभी दे दी। बदमाशों ने घर में रखी 8 हजार की नगदी सहित सोने के कुंडल, अंगूठी, सोने की चैन सहित लगभग एक लाख साठ हजार रुपए का माल लूट ले गए। इसके बाद एक बदमाश ने उनके हाथ-पैर और मुंह पर कपड़ा लपेटकर बांधकर फरार हो गए। जैसे तैसे हाथ खोल कर सफेदी देवी ने पड़ोसियों और 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर दो सिपाही और 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जब मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई तो एसपी सिटी संजय कुमार व सीओ सिटी सरवर्णन टी ने प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र मिशन रवि कुमार के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने धारा 557 एवं 380 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार से पूछताछ की की गई थी। थाना रामचंद्र मिशन पुलिस को घटना का शीघ्र खुलासा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपियों कि पहचान कराकर शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कर माल बरामद किया जाएगा।
सरवर्णन टी, सीओ सिटी शाहजहांपुर।