- उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल योजना के तहत हरदोई जिले में शैक्षिक सुधार की पहल शुरू हो गई है। जिले की पांचों तहसीलों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल स्कूल बनेंगे। प्रत्येक स्कूल की निर्माण लागत 25 करोड़ रुपये है।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पांच स्कूलों के प्रस्ताव भेजे गए हैं। चयनित स्थल हैं - मिश्रीपुर (शाहाबाद), आशा (सदर), सेखनपुर (माधौगंज-बिलग्राम), बेहंदर कला (संडीला) और शेखपुर (बावन-सवायजपुर)। सदर तहसील के मानपुर गांव में मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है। इन मॉडल कंपोजिट स्कूलों में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक की शिक्षा एक ही परिसर में मिलेगी। स्कूलों में स्मार्ट क्लास और विज्ञान प्रयोगशाला होगी। कंप्यूटर और स्किल लैब की सुविधा रहेगी। इंडोर-आउटडोर खेल मैदान और पुस्तकालय भी होंगे। छात्रों को निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। यह योजना ग्रामीण और शहरी छात्रों के बीच शैक्षिक अंतर को कम करेगी। प्रत्येक स्कूल 10 से 15 एकड़ भूमि पर बनेगा। ये स्कूल पारंपरिक सरकारी विद्यालयों से बेहतर शैक्षिक और भौतिक सुविधाएं प्रदान करेंगे।