Type Here to Get Search Results !

सहयोग संस्था ने राजकीय बाल ग्रह में खेल सामग्री बांटते हुए किया पौधारोपण


  •  शाहजहांपुर। सहयोग संस्था के पदाधिकारियो ने राजकीय बाल ग्रह में पहुंचकर पौधारोपण किया और साथ में वहां पर मौजूद सभी बच्चों को फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैट वाल, कैरम बोर्ड, रैकेट शिटील आदि खेल सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की, और सभी बच्चों आम खिलाते हुए मैंगो पार्टी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने राजकीय बाल ग्रह का निरीक्षण करते हुए कहा कि यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है और सभी बच्चे अच्छे-अच्छे स्कूलों में पढ़ने भी जाते हैं यह देखकर बहुत अच्छा लगा, और सहयोग संस्था के जो भी कार्यक्रम हो रहे हैं उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।

संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान व शाहनवाज खा एडवोकेट ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य ही यही है कि जन सहयोग के जितने ज्यादा से ज्यादा काम हो सके वह किए जाएं और जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को हम जागरूक करेंगे कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करें। राजकीय बाल ग्रह में पहुंचने पर बाल ग्रह के प्रभारी अधीक्षक राम विनय ने सभी का स्वागत किया। संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता महासचिव विकास सक्सेना ने बताया कि आज हमने राजकीय बाल ग्रह में नींबू और अमरूद के फलदार पौधे लगाए हैं और इस वर्ष हमारी संस्था की ओर से पूरे जनपद में 6000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको हम सभी पदाधिकारियो के साथ मिलकर पूरा करेंगे। कार्यक्रम में संस्था से तराना जमाल, डॉक्टर पुनीत मनीषी, स्तुति गुप्ता, नुजहत अंजुम, मोहम्मद नाजिम, सफीकुद्दीन अंसारी, सैय्यद अनवर , लुबना जिया, सरदार हरजीत सिंह, अमर दीप सिंह आदि सभी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies