-- 250 लीटर तेल सहित छह शातिर चोर गिरफ्तार
- शाहजहांपुर। थाना रोजा और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने विद्युत ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 250 लीटर चोरी का ट्रांसफार्मर तेल, तेल भरने के उपकरण, 10 खाली प्लास्टिक कैन और चार वाहन बरामद किए हैं। सोमवार देर रात थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम बरतारा में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई, जहां नैनीताल ढाबे के पास ट्रांसफार्मर से कुछ ही दूरी पर अभियुक्त तेल चोरी करने की तैयारी में जुटे थे।
पुलिस ने घेराबंदी कर कुलदीप सिंह पुत्र सरवन सिंह, निवासी बांसमई, थाना नवाबगंज, फर्रुखाबाद, शानू पुत्र सल्लन, निवासी अहमदपुर टिक्कल, थाना रोजा, प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र सुखलाल, निवासी मौजमपुर, थाना कोतवाली, सलीम उर्फ पूनी पुत्र मोहम्मद अहमद, निवासी नई बस्ती रेती, थाना रामचंद्र मिशन, मुकीम पुत्र अब्दुल अजीम, निवासी बाजार गली नंबर 12, रिच्छा, थाना देवरनियां, बरेली, तालिब उर्फ रानू पुत्र ईशाक खां, निवासी अहमदपुर टिक्कल, थाना रोजा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 250 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल (5 प्लास्टिक कैनों में) 10 खाली प्लास्टिक कैन, तेल निकालने के उपकरण चार वाहन ह्युंडई i20 (UP16BL 6362), लोडर एसी गोल्ड (UP31AT 4721), अल्टो (UP25AJ 4641), स्विफ्ट VDi (UP15BJ 5457) पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे संगठित गिरोह बनाकर ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते हैं और उसे ट्रक चालकों व किसानों को बेचते हैं। वे जिले के हथौड़ा, चिनौर, बाड़ीगांव, मोहम्मदी, अहमदपुर समेत कई क्षेत्रों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह के सरगना कुलदीप सिंह ने बताया कि वे मैनपुरी, कानपुर और फतेहगढ़ जैसे जिलों में भी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर चुके हैं। चोरी का तेल अधिकतर ट्रकों के चालकों को बेच दिया जाता था और शेष तेल प्रमोद कुमार फुटकर में किसानों को बेच देता था।