Type Here to Get Search Results !





 




समाजसेवी हरिशरण वाजपेयी ने आधा दर्जन गांवों में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया


  • शाहजहाँपुर। बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त ग्रामीणों का हाल-चाल और उनके जख्मों पर मरहम लगाने के लिए समाज सेवा में अग्रणी आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने बढ़ाए हाथ। आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी हरिशरण बाजपेई, प्रदेश सचिव नीरज वाजपेयी द्वारा मिर्जापुर ब्लाक क्षेत्र के ढाई घाट इलाके के लगभग आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जाना और बाढ़ से प्रभावित ग्राम पंचायत के प्रधानों के माध्यम से दिव्यांग कमजोर वर्ग के ऐसे गरीबों को चिन्हित कर जिनके पास कोई व्यवस्था नहीं है उन्हें बाढ़ राहत सामग्री के पैकेट बनवाकर वितरित किए गए।
!!श्री शिव महापुराण कथा के कारण बाढ़ राहत सामग्री वितरण में हुआ विलंब : हरिशरण बाजपेई
समाजसेवी हरिशरण वाजपेई ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र की खबरें देखकर और सुनकर हृदय बहुत ही द्रवित हुआ करता था। लेकिन प्रत्येक वर्ष का संकल्प श्री शिव महापुराण की कथा का आयोजन होने के नाते जब 31 अक्टूबर को समापन हुआ तो मुझे रात को नींद नहीं आई और आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान की ओर से बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों का हाल-चाल लेने के लिए निकल पड़े। ढाई घाट क्षेत्र के धियरपुरा गुटैटी उत्तर सहित आधा दर्जन विभिन्न ग्राम पंचायत में निवास करने वाले ऐसे लोग जिनके पास रोजी-रोटी का कोई साधन नहीं और ना ही खेती बड़ी है इसके साथ दिव्यांग गरीबों को चिन्हित कर बाढ़ राहत सामग्री जिसमें आता लैया चना गुड़ तेल साबुन रस आदि के पैकेट बनवाकर वितरण किया गया।
जनपद के अन्य समाजसेवियों को भी आगे आकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए : नीरज बाजपेई
आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने बताया कि आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान की ओर से समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जा रहे हैं जिनमें प्रमुख रूप से निर्धन कन्याओं के विवाह दिव्यांगों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ-साथ समाज के ऐसे निर्धन और कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करना जिनके पास जीवन यापन करने के कोई साधन नहीं है उनके लिए आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान सदैव साथ खड़ा रहता है। इसी कड़ी में संस्थान द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन से अधिक विभिन्न ग्राम पंचायत के लोगों को चिन्हित कर उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। एक सवाल के जवाब पर प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने कहा कि जनपद के अन्य समाजसेवियों को भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान नीरज बाजपेई ने कहा कि सरकार भी बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है हाल ही में मुख्यमंत्री ने यहां पहुंच कर बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया था जो लोग छुटे हुए हैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान खड़ा है और उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर और तैयार है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहली बार किसी समाजसेवी ने आकर बाढ़ पीड़ित ऑन के दर्द पर लगाया मरहम-अलवर यादव प्रधान
वहीं आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान की ओर से बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान व्यवस्था में पहुंचे प्रधान अलवर यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जो राहत सामग्री वितरित की गई उससे तो बाढ़ प्रभावित लोगों का भला हुआ ही है लेकिन बाढ़ से त्रस्त आम गरीब जनमानस का हाल-चाल लेने और उनका दर्द बांटने पहली बार जिले का कोई समाजसेवी आ गया आया है। आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान परिवार को स्वस्थ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की ओर से जो दुआएं मिलेंगी उसे यह परिवार उन्नति की ओर अग्रसर होगा।साथ ही हरिशरण बाजपेई और नीरज बाजपेई दोनों लोगों को आज बाढ़ प्रभावित लोगों ने जो दुआएं दी हैं वह सदैव उनके जीवन में काम आएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C