- शाहजहांपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं अंधता निवारण दृष्टि क्षीणता कार्यक्रम के तहत क्रिश्चियन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में 52 छात्राओं को छात्राओं को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य टीम के नेत्र परीक्षण अधिकारी सुदीप शुक्ला ने बताया कि 255 छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया था। इसमें 52 छात्राओं की नज़र कमजोर पाए जाने पर उनको चश्में का नंबर आया था।
उन सभी छात्राओं को सरकारी योजना के तहत सोमवार को निशुल्क चश्मा प्रदान किए गए। चश्मा पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्य अल्पना सिंह ने कहा सरकार की योजना गरीब छात्राओं को निशुल्क चश्मा देकर उनको रोशनी प्रदान करना ही होता है। उन्होंने सभी छात्राओं को हिदायत भी के सभी लोग पढ़ाई के समय अपना चश्मा लगा कर रखें और इसको हिफाजत से रखें। स्वास्थ्य टीम के नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर सुदीप शुक्ला ने स्कूल में कार्यरत चार रसोईया सरला, रेशमा, तारा, शारदा एवं विद्यालय स्टाफ मनोज को भी नजदीक की नजर का निशुल्क चश्मा दिया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य टीम के डॉक्टर शिखर कनौजिया, डॉक्टर मोहम्मद यूसुफ स्टाफ नर्स श्वेता चार्ल्स शिक्षिका क्रिस्टा महंत आदि मौजूद रहीं।