--पुलिस पहुँची तो आधा दर्जन जोड़े हड़बड़ाते हुए कमरों से निकले
--कथित भाजपा नेता ने पुलिस की मौजूदगी में जोड़ो को मौके से भगाया
- शाहजहांपुर। महानगर में इन दिनों कैफों में खुलकर अश्लीलता परोसी जा रही है। यहां पर युवक युवतियां बैठकर गलत हरकते करते है। यह बात हम यू हीं नही कह रहे है।पिछले कुछ दिनों में शाहजहांपुर महानगर में अनगिनत रेस्ट्रोरेंट खुले हैं। जिसमे फ़ास्ट फ़ूड से लेकर कई चाइनीज फ़ूड होते हैं।लेकिन यह सब तो दिखाबा है असल मे इन कैफों में युवक युवतियों को ही एंट्री दी जाती है।जिसके एवज में प्रति घण्टे के हिसाब से चार्ज लिया जाता है।
चौकाने वाली बात तो यह है कि इन कैफों में कमरे की सुविधा भी उपलब्ध होती है।लेकिन एंटी रोमियो से लेकर कई टीमें भी केवल खानापूर्ति करती ही दिखाई पड़ रही है। ताजा मामला आज दोपहर शहर कोतवाली क्षेत्र के अंटा चौराहे स्थित बोस्टन बरिशटा नाम के कैफे में पुलिस को शिकायत मिली की इस रेस्ट्रोरेंट में कई जोड़े कमरे में मौजूद हैं। इस पर शहर कोतवाली पुलिस ने जब इस रेस्ट्रोरेंट पर छापेमारी की तो पता चला कि करीब आधा दर्जन जोड़े कमरे से हड़बड़ाते हुए बाहर निकले। पुलिस पूछताछ ही कर रही थी कि इसी एक कथित भाजपा नेता आफाक कादरी मौके पर पहुचा और पुलिस पर रौब झाड़ते हुए मौके पर अधिकारियों के पहुँचने से पहले ही युवक युवतियों को पुलिस की मौजूदगी में भगा दिया।अब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुचा है जिसके बाद कार्यवाही की बात कही जा रही है।