--पुलिस जांच रिपोर्ट मे दोषी 107/16 मे हो चुकी कार्यवाही--
- अल्हागंज-23 जुलाई 2023। प्रदेश मे शक्त कानून व्यवस्था होने के बाद भी दबंग दूसरे की जमीन कब्जा करना नही छोडते बैनामा होने के बावजूद दबंग जमीन कब्जा करने से बाज नही आ रहे पीडित ने शासन प्रशासन से जमीन कब्जामुक्त कराने की मांग की है।
जिलाधिकारी सहित शासन प्रशासन को भेजे गये प्रार्थना पत्र में कस्बे के थाना क्षेत्र ग्राम नगला हलू निवासी सर्वेश सिंह पुत्र बिन्दा सिंह ने बताया कि हरनाई निवासी गणेशपाल शिवपाल सिंह पुत्र गण विषराम सिंह उसकी जमीन को अपना बताकर कब्जा कर रहे है जबकि उसके पिता बिन्दा सिंह ने 1 जून 1978 को गांव निवासी छुट्टा यादव पुत्र जीवन से कच्चा मकान खरीद कर बैनामा कराया था जो उसके पास है लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल उस बैनामा को न मान कर विपक्षियों को कब्जा करा रही है। जिसकी शिकायत उनके द्वारा आनलाइन की गयी थी जिसकी जांच अल्हागंज पुलिस द्वारा की गयी जिसमे लगाए गये आरोप सही पाते हुए पुलिस ने विपक्षीगण के विरुद्ध 14 जुलाई 2023 को धारा 107/16 सीआरपीसी की कार्यवाही भी की गयी थी। सर्वेश सिंह ने बताया इसके बाद भी दंबगो ने जमीन पर चन्नी बनाकर कब्जा कर लिया सर्वेश सिंह ने शासन प्रशासन को आनलाइन पत्र भेजकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है साथ ही क ई लोगो पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनसे उनके परिवार को खतरा बना हुआ है। जमीन कब्जा करने के लिए वह कोई भी अनहोनी घटना उनके साथ घटित करा सकते है।