Type Here to Get Search Results !

बजीरपुर घाट पर 4 दिसंबर तक पैटेन पुल की स्वीकृति न मिली तो करेगें भूख हडताल- रामवीर सिंह सोमवंशी

  • अल्हागंज। भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव क्षेत्रीय नेता रामवीर सिंह सोमवंशी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर क्षेत्रीय जनता के लिए जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के बजीरपुर घाट पर 4 दिसंबर तक पैटेन पुल की स्वीकृति न होने पर 5 दिसंबर से आंदोलन तथा भूख हडताल पर बैठने को कहा है। 


ज्ञापन मे श्री सोमवंशी ने बताया कि विकासखंड जलालाबाद क्षेत्र के गांव बजीरपुर में रामगंगा नदी पर प्राचीन घाट चला आ रहा है। जिसमें नदी के दोनों और 50-50 ग्रामो की जनता का आवागमन होता है। जोकि केवल एक नाव का ही सहारा है। जिसमें हजारों किसान प्रतिदिन इधर से उधर खेत मे जाने के लिए नाव का सहारा लेते है। वंचित संसाधनों के खेत तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल होता है। इस पैटून पुल की मांग के लिए श्री सोमवंशी के द्वारा क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों  व नागरिकों से 500 हस्ताक्षर की हॉट कॉफी सहित प्रार्थना पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वह जिला अधिकारी को इससे पूर्व भी दे चुके हैं किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न होने के कारण सोमवंशी द्वारा पुनः ज्ञापन दिया गया। 927 व्यक्तियों के हस्ताक्षर की हार्ड कॉपी देते हुए हैं श्री सोमवंशी ने कहा वजीरपुर घाट पैटर्न पुल बनने से क्षेत्र का विकास और व्यापारी आमजन मानस क्षेत्र की जनता को बहुत ही आराम होगी। समय से किसान खेत को जा सकेंगे तथा अपनी फसल को भी मंडी में समय से ला सकेंगे। अल्लाहगंज कस्बे का क्षेत्रफल नदी पार है वह 15 किलोमीटर राजेपुर होते हुए अल्लाहगंज को आ पाता है। इसलिए सोमवंशी ने कहा जनता के हित के लिए ए पैटून  पुल बनना अनिवार्य है। 4 दिसंबर तक पुल की  स्नावीकृत न  होने पर वजीरपुर घाट पर धरना प्रदर्शन के साथ अनिश्चितकालीन तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C