Type Here to Get Search Results !

फर्रुखाबाद में खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर गंगा


  •  फर्रुखाबाद में गांगा खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गईं है। इससे बदायूं मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ है। गांव चित्रकूट के पास तीन फिट से अ​धिक गंगा का पानी सड़क पर बह रहा है। वही राजेपुर कस्बे में गंगा की बाढ़ का पानी पहुंच गया है। 

पांचाल घाट पर गंगा का जलस्तर 137.30 सेंटीमीटर पर पहुंच गया है। जबकि रामगंगा में पानी पांच सेंटीमीटर कम हुआ है। बदायूं मार्ग पर चित्रकूट के पास सड़क पर तेज रफ्तार के साथ तीन फिट पानी बह रहा है। राजेपुर तिराहा पर दो फिट पानी बह रहा है। जिले में अब तब बाढ़ की चपेट में 100 गांव के करीब आ गए है। गांव में पानी भरने के कारण ग्रामीण नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं।

इटावा बरेली हाईवे पर हो रहा रिसाव

इटावा बरेली हाईवे पर कुइंया बूट के पास पानी का रिसाव नीचे से हो रहा है। मामले की जानकारी पर एसडीएम जा पहुंचे। उन्होंने नेशनल हाइवे के अ​धिकारियों को सूचना दी है।

कांशीराम कालोनी में घुसा बाढ़ का पानी
गंगा में आई बाढ़ का प्रकोप और बढ़ गया है। शहर में कांशीराम कालोनी में पानी घुस गया। यहां करीब 500 परिवार मुसीबत में फस गए है। यहां नालियों की गंगदी सड़कों पर वह रही है। लोग उसी में निकलने को मजबूर है।

यह गांव है प्रभावित
गंगा की बाढ़ का पानी करनपुर, कुडरी, सारंगपुर, मंझा की मडैया, तीसराम की मडैया, बंगला, चित्रकूट, अंबरपुर, आशा की मडैया, उदयपुर, रामपुर, माखन नगला, रामप्रसाद नगला, कालिका नगला, बलीपट्टी, रम्महौआ, आसमपुर, कलेक्टरगंज, तौफीक की मड़ैया, ताजपुर, आसमपुर, कुबेरपुर, कुबेरपुर की मड़ैया, रतनपुर, कुसुमापुर, कुतलूपुर, भाऊपुर चौरासी, दौलतपुर चकई, हरिहरपुर, वीरपुर, अलीगढ़, कड़क्का, इमादपुर पमारान, वीरपुर की मड़ैया, हमीरपुर सोमवंशी, गाजीपुर, गाजीपुर की मड़ैया, चैन, खानपुर, बरुआ, चित्रकूट, अंबरपुर, गांधी, महदपुर, महदपुर गड़िया, जमापुर, गोटिया, गोटिया पूर्वी, आशा की मड़ैया,उदयपुर जोगराजपुर, सबलपुर सहित लगभग 100 गांव बाढ़ की चपेट में है।

मक्का, मूंगफली की फसलें हुईं बर्बाद
गंगा की बाढ़ से मक्का, मूंगफली, शिवाला की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है। मूंगफली और शिवाला गल चुका है, मगर खेतों में मक्का की फसल तैयार है। अब पांच-पांच फीट पानी भरा है। लिहाजा लोग मजदूरों को लगाकर बाढ़ के पानी में नाव डालकर भुंटा भरकर ला रहे हैं।


मकान तुड़वाना शुरू
सदर तहसील के कटरी धर्मपुर, पंखियों की मडैया, मातादीन की मडैया, बिलालपुर, हैवतपुर गढि़या समेत सात गांव पानी से घिर गए हैं। कटरी धर्मपुर में तीन-तीन फीट पानी भरा है। गंगा तेजी से घरों की ओर कटान कर रही है। लिहाजा गांव के कई मकान तुड़वाना शुरू कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C