-02 अगस्त को आएगी शाहजहांपुर यात्रा
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर करेंगे आंदोलन
- शाहजहांपुर। पुरानी पेंशन योजना बहाली सयुंक्त मंच NJCA की अगुआई में 02 अगस्त कों शाहजहाँपुर पहुंच रही है। शिक्षक कर्मचारी चेतना यात्रा के स्वागत और होने बाली जनसभा की सफलता के लिए आज मंच के जिला संयोजक नरेंद्र त्यागी के नेतृत्व में मंच के जुझारू साथियों की टीम द्वारा कलेक्ट्रेट, विकास भवन, रोडवेज व स्वास्थ्य बिभाग में सम्पर्क कर सभी कर्मचारियों से ओपीएस बहाली के आंदोलन में भाग लेने की अपील की गयी कलेक्ट्रेट में कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए मंच के संयोजक नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि इस बार आर पार की लड़ाई है इसको चूकने मत दीजिये अगर हम सभी ने अपनी एकजुटता की ताकत दिखा दी तो सरकार कों ओपीएस बहाल करनी ही होंगी \
कलेकरेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपेश त्रिवेदी व महामंत्री अमित यादव ने अधिक से अधिक कलेक्ट्रेट कर्मियों के जुड़ने का अस्वाशन दिया स्वास्थ्य एवं परिवहन बिभाग के संघ कर्मचारियों की मीटिंग में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त पाण्डेय ने 02 अगस्त का दिन ओपीएस आंदोलन में ऐतिहासिक बनाने का आवाहन करते हुए कहा कि अपनी बुढ़ापे की लाठी (OPS ) कों पाने के लिए अपने स्वार्थ, मनभेद और आपसी गुटबाजी छोड़कर संघर्ष करते हुए आंदोलन की सफलता कों रथ यात्रा में अपनी सामूहिक ताकत दिखाकर सरकार तक अपना संदेश पहुंचाये बैठक में रोडवेज कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजेश पांडेय व मलेरिया संघ अध्यक्ष महेश शंकर पांडेय द्वारा भी सम्बोधित किया गया क्योंकि 10 अगस्त कों दिल्ली में अब तक की शिक्षक/कर्मचारियों की सबसे बड़ी देश व्यापी महारैली NJCA की अगुआई में होने बाली है जो सरकार कों शिक्षक कर्मचारियों की ताकत का अहसास कराएगी रत्नाकर दीक्षित ने बताया कि सयुंक्त मंच द्वारा 02 अगस्त की विशाल जनसभा में सभी कों एकजुट लाने के लिए लगातार सम्पर्क अभियान चलेगा शिक्षकों और कर्मचारियों की ब्लॉकों में भी मीटिंग की जायेगी आज के सम्पर्क अभियान में नरमू के शाखा सचिव शिवकुमार सक्सेना, यतेन्द्र त्रिवेदी, गोपालसिंह विस्ट रत्नाकर दीक्षित, सचिन मिश्रा, अजय वर्मा, राजेश पांडेय दीपेश त्रिवेदी गंयेश शुक्ल अंकुर मिश्रा आदि सम्मिलित रहे/