Type Here to Get Search Results !

प्राथमिक विद्यालय बझेडा में बाल मेले का हुआ आयोजन


  • अल्हागंज। जलालाबाद विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय बझेडा में गुरुवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षाधिकारी      ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करने के उपरांत फीता काटकर किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की यह पहल बहुत ही सकारात्मक और अच्छी है। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा विद्यालय में स्टाल लगाकर विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक सामग्री का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों में चॉकलेट, कलर बॉक्स और कॉपी का वितरण किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका  सीता त्रिवेदी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप तथा बीएसए के आदेश के क्रम में उक्त कार्यक्रम का आयोजन कर अभिभावकों को विद्यालय पर बुलाकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित भी किया गया। उन्होंने बाल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर अभिभावक सहित स्टाप मौजूद रहा है।









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C