- अल्हागंज-8 जुलाई 2023. नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। वह सरकारी जगहों पर कब्जा तो कर ही रहे थे अब लोग पशुओं को मुख्य मार्गों पर बांधकर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। मार्ग पर बंधे पशु अक्सर उधर से निकलने वाले पैदल यात्रियों पर हमला बोलकर घायल कर देते हैं। साथ ही रात्रि मे मोटरसाइकिल से निकलने बाले रहागीर गढे खूटे मे फसकर घायल हो रहे है। सभासद ने चेयरमैन को पत्र भेजकर कार्यवाही करने की मांग की है।
कस्बे में अतिक्रमणकारियों ने नया हथकंडा अपनाते हुए पशुओं को घरों में बांधने की जगह सड़कों पर खूंटे लगाकर उनको बांधते हैं जिसके कारण मार्ग भी गंदा रहता है। तथा उधर से निकलने वाले पैदल व दो पहिया वाहन चालकों पर यह सड़क पर बंधे जानवर हमला बोलकर उन्हें चुटहिल भी कर चुके हैं। तथा सडक मार्ग मे गढे खूटे मे फस कर राहगीर घायल हो रहे है। फिर भी प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कस्बे की कई गलियों मे लोग सडक पर जानवर बांध कर रास्ते को बंद कर रहे है। इसी क्रम मे वार्ड पछौआ सभासद शिवानी देवी ने चेयरमैन को पत्र भेजकर बताया कि उनके वार्ड मे कुछ लोग सडक मार्ग मे खूटें लगाकर जानवरों को बांध रहे है जिससे निकलने बाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। बरसात के समयरात्रि के दौरान मोटरसाइकिल से निकलने बाले राहगीर खूटें से फसकर घायल हो रहे है। तथा पैदल निकलने बालो को भैसे पूछ मार कर गोबर से कपडे खराब कर रही है। उन्होंने सडक गली मार्ग खाली करवाने की मांग की है। चेयरमैन ने बताया कि कर्मचारी को भेंज कर जांच कराकर मार्ग खाली करवाया जाऐगा रहागीरो को परेशानी नही होने दी जाएगी।