--खण्ड विकास अधिकारी, पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को नोटिस देने के निर्देश
- शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने विकास खण्ड भावलखेड़ा के ग्राम पंचायत रौसर में बनवाए गए अमृत सरोवर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में निर्माण कार्य की गुणवत्ता अत्यंत खराब मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं एवं ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने के साथ ही जवाब तलब करने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर पर निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता के कारण निर्माण कार्य के कुछ समय बाद ही तलाब में पानी पहुचने हेतु बनाये गये नाले की दीवार एवं छत टूटी पायी गयी। जिलाधिकारी ने अधोमानक निर्माण पाये जाने पर रिकवरी कराये जाने के भी निर्देश दिये।
साथ ही तलाब के आस पास बनायी गयी इंटरलॉकिंग सड़क भी क्षतिग्रस्त पायी गयी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत सरोवर के तालाब मे भी अत्यधिक गंदगी व्याप्त मिली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अमृत सरोवर के आसपास साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये जुर्माना भी वसूल किया जाये। जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर के परिसर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि लोगों को स्वच्छ आदतें अपनाए जाने, गंदगी न फैलाने तथा पॉलीथीन का प्रयोग बिल्कुल ना करने के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होने अमृत सरोवर के पास कूड़ेदान रखने हेतु भी निर्देशित किया जिससे की अमृत सरोवर पर आने वाले लोग तालाब या उसके आस पास कूड़ा न डाले। उन्होंने अमृत सरोवर की सफाई कराए जाने के भी निर्देश दिए।