- अल्हागंज- 16 नवम्बर 2024। राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बाजपेई ने स्थानीय बैंकों के आसपास कार्य सेवा केंद्रो व बैंक मित्रों को उनके वास्तविक लोकेशन पर भेजने की मांग देश के प्रधानमंत्री से की है।
देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को भेजे गए पत्र में श्री वाजपेई ने बताया की अल्हागंज रोडवेज बस स्टेशन के सामने राष्ट्रीयकृत बैंकों के आसपास कई जन सेवा केंद्र व बैंक मित्र खोले गए हैं। जो ग्रामीण क्षेत्र के है लेकिन अवैध रूप से कार्यरत है।बैक आफ बडौदा शाखा अल्हागंज व शाखा इस्लामगंज दोनो शाखाओं के ग्राहक सेवा केंद्र BC सेंटर जो नगर के अलावा ग्रामीण सेवाओ देने के लिए बनाए गये थे। बैंक मित्रो को इस लिए बैंक मित्र बनाया था की ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीण किसानों को शहर ना आना पड़े गांव में ही जनधन खाता खुलवा सके, छोटी बचत कर सके लेकिन बैंक शाखा प्रबंधक के संरक्षण में सभी बैंक मित्र एक साथ अल्हागंज में चोरी छिपे एक साथ ही बैक के अगल बगल बैंकिंग का काम कर रहें। बैंक के द्वारा जो लोकेशन दी गई उस पर कोई भी बैंक मित्र नहीं बैठता जिससे ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को अल्हागंज में मजबूरी में आना पड़ता है। साथ ही सर्वर का बहाना कर अच्छी खासी बसूली कर कमाई भी कर रहे है। इस स्थिति मे ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग काफी परेशान है। वाजपेयी ने बैक मित्रो को नगर मे ही अपने लोकेशन पर तथा ग्रामीण क्षेत्र के बैंक मित्रो को उनके ही लोकेशन पर बैठाने का आदेश करने की मांग की है।