राजस्थान में कल देर शाम उत्तरी हिस्से में आए तूफान से गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में जबरदस्त नुकसान हुआ। खेतों में पेड़ टूट कर गिर गए। हाईवे पर पेड़ टूट कर गिर जाने से काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा। वहीं, दीवार गिरने से पास में खड़ी मोटरसाइकिल और कार उसके नीचे दब गईं। कई जगह बिजली के खम्भे ट्रांसफाॅर्मर सहित धराशायी हो गए। खेतों में लगे सोलर पैनल तक उखड़ गए। हवा की स्पीड करीब 78 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा दर्ज की गई।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक तूफान आने का कारण उत्तरी राजस्थान के ऊपर एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। मौसम केन्द्र जयपुर ने अनुमान जताया कि अरब सागर में बने चक्रवात 'बिपरजॉय' के प्रभाव के कारण दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यहां 14-15 जून से मध्यम से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
गंगानगर-हनुमानगढ़ में एक इंच से ज्यादा बारिश
गंगानगर और हनुमानगढ़ में देर रात एक इंच से ज्यादा बारिश हुई। इससे पहले गंगानगर में कल दिन का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से ज्यादा रहा। हनुमानगढ़ में भी दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ। तेज गर्मी और उमस से परेशान लोगों को देर शाम यहां मौसम बदलने के बाद थोड़ी राहत मिली। हनुमानगढ़ में कई जगह खेतों में पानी भी भरा नजर आया। हनुमानगढ़ के टिब्बी में 34MM बरसात हुई। बीकानेर में भी देर रात ग्रामीण इलाकों में तेज हवा चलने के साथ कई जगह हल्की बारिश हुई।
जयपुर में तड़के बदला मौसम, रिमझिम बारिश
जयपुर में तेज गर्मी और उमस के बाद रविवार तड़के करीब चार बजे मौसम में बदलाव हुआ। शहर में कई जगह बादल गरजने के साथ रिमझिम बारिश हुई। बारिश के साथ तेज हवा चली और बिजली कड़की। इससे पहले जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस था।
16 जून को पाकिस्तान से टकराएगा चक्रवात
अरब सागर में बने चक्रवात 'बिपरजॉय' की दिशा बदलने के कारण अब इसके ओमान की बजाय पाकिस्तान के पास टकराने का अनुमान है। इस कारण गुजरात के साथ राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि यह तूफान अति भीषण चक्रवात में तब्दील हो चुका है, जो धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। 16 जून को इस चक्रवात के पाकिस्तान तट पर पहुंचने की संभावना है।
इस सिस्टम के प्रभाव से 14-15 जून को दक्षिणी और पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। 16-17 जून को राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।