--कटौती शेड्यूल के बिना घण्टो बिजली आपूर्ति रहती बाधित
--बारिश से पूर्व बिजली लाइनों पर आने बाले पेड़ों की नही हुई छटाई
--बिजली आपूर्ति बाधा से जनता हुई बेहाल
- शाहजहांपुर। बिजली विभाग पूरी तरह सरकार की छवि धूमिल करने पर आमादा है। अधिकारियों की लापरवाही की बजह से घण्टो बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। जबकि बिजली कटौती नही हो रही है लोकल फाल्ट की बजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। जो वंच लाइन (प्लास्टिक तार) तार डाले जा रहे है वो लोड की बजह से जल जाते है यही अधिकारी बताते है कि तार कमजोर है जबकि इन्ही अधिकारियों ने लाइन डलवाई है।
सब भ्रष्टाचार की बजह से हो रहा है। बिजली घरों में ट्रांसफरो की कमी है पैना स्थित 220 केवी में भी ट्रांसफार्मर की कमी की बजह से सब फीडरों को काट काट कर लाइट दी जा रही है। लोकल फाल्ट आदि मिलाकर 4,6 घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। जिससे शहर की जनता का हाल बेहाल है। जबकि प्रदेश स्तर से बिजली कटौती का कोई शेड्यूल नही है। सबसे अहम बात यह है कि बिजली अधिकारी अपना फोन भी नही उठाते है। जबकि डीएम का सख्त आदेश है कि बिजली कर्मी से लेकर अधिकारी सभी लोग जनता के फोन उठायेंगे।