Type Here to Get Search Results !

नगर मे विद्युत समस्याओं को लेकर चेयरमैन ने जेई के साथ की बैठक

--29 समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान- जेई

  • अल्हागंज। नगर के वार्डो मे आए दिन झूलते तार टूटने से घण्टो बिजली घायब रहती है तथा हादसे होने का खतरा बना रहता है जिसको देखते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन ने विजली विभाग के जेई के साथ कार्यालय में बैठक की। 

मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय मे संपन्न हुई बैठक में चेयरमैन शिवानी वर्मा ने कहा कि नगर मे बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण मे नगर पंचायत प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा। श्री मति वर्मा ने बैठक मे मौजूद जेई को बताया कि नगर के जनसामान्य एंव वार्ड सभासदों के द्वारा बताया गया कि मोहल्ला दखिनौआ में बैंक आफ बडौदा के पीछे तथा रामशंकर के मकान से शिवसरन के मकान तक तार बहुत नीचे है तथा कालिका मंदिर के पास रखे ट्रांसफार्मर को कवर्ड करना है। मोहल्ला बगिया प्रथम में कस्बा रोड पर तार बहुत नीचे है अरविंद की मशीन के पास ट्रांसफार्मर कवर्ड करना है तो मुनीश शुक्ला के घर के पास ट्रांसफार्मर ऊंचा करना है। मोहला आजादनगर में समापुर मोड पर पर 6 नये खम्भे लगने है कालेज गेट पर व कस्बा में ट्रांसफार्मर को कवर्ड करना है।  मोहल्ला अधुई में नीरज के मकान के सामने तार व खम्भों को हटाना है बंटू के मकान के पास तारो में स्पार्किंग होती है संजय शुक्ला के मकान के पास तार बदल कर ऊंचा करना है। सरोज गुप्ता की गली मे तार बहुत नीचे है। मोहल्ला साहुकारा में ऊधन की दुकान से राधेश्याम वर्मा से आगे तक तार बहुत नीचे है तथा वाल्मीकि वस्ती मे नीचे तारों को हटाकर बंच लाइन डाली जाए। मोहल्ला ब्रह्मनान में नया ट्रांसफार्मर रखना है बंच लाइन पडनी है। मोहल्ला मेवाती में एक खंभा लगाकर तार ऊंचे करने है। सुनील मिस्त्री के सामने खंभा सीधा करना है। मोहल्ला पछौआ में बाबूराम शर्मा गली मे तथा इस्लाम खां की गली मे तार बहुत नीचे है। मोहल्ला आदर्श नगर में लेखपाल बाली गली तथा अमरपाल के घर के पीछे रामसेवक के घर से पूरन की दुकान तक सुरेश की दुकान से मोतीराम के मकान तक मैन रोड से विश्राम वर्मा के मकान से रामरतन के मकान तक मैंन रोड सचिन वर्मा के मकान तक खंभे व तार लगने है। मुख्य मार्ग पर तार बहुत नीचे है। मोहल्ला विकास नगर में शेर सिंह कोटेदार के सामने बाली गली तार बहुत नीचे है। अमन डाक्टर के मकान के ऊपर बिजली के तारों को हटना है। जेई व उनके कर्मचारियों ने चेयरमैन को पूर्ण अश्वासन दिया कि उक्त सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। बैठक मे नगर पंचायत व बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C