Type Here to Get Search Results !





 




होम डिलीवरी के नाम पर वेंडर वसूल रहे 10 रुपए प्रति सिलेंडर


--नगर से अवैध बसूली होगी बंद उपभोक्ता अतिरिक्त न दे पैसे -अनिल गुप्ता--

अल्हागंज-31 मई 2023(अमित वाजपेयी). कस्बे में होम डिलीवरी के नाम पर वेंडर गैस एजेंसी का हवाला देते हुए 10 से 20  रुपये प्रति सिलेंडर की वसूली उपभोक्ताओं से कर रहे है। जबकि प्रति महीने गैस सिलेंडर के दाम घटता-बढ़ता रहता है। उसी में होम डिलीवरी चार्ज भी जुड़ा होता है। हद तो जब हो गयी जब एक वेंडर ने भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता से ही होम डिलवरी के नाम पर 10 रूपये अतिरिक्त मांगे जिसकी सूचना उनके द्वारा तत्काल गैश एजेंसी मालिक सूरजपाल सिंह को दी गयी। 

लोग हो जागरूक, करें शिकायत, हाेगी कार्रवाई

भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता ने बताया कि गैस एजेंसी के वेंडर द्वारा होम डिलीवरी के नाम पर ज्यादा पैसा लेने की शिकायते मिल रही थी जिसके बाद आज उन्होंने स्वयं सिलेंडर मगाया जब उन्होंने 1130 रूपये दिये तो डिलवरी व्याय द्वारा 1140 रुपये की मांग की गयी उनके द्वारा उसे बताया गया कि सिलेंडर 1129 रूपये का है और उसी मे होम डिलवरी चार्ज भी जुडा होता है। इसके बाद भी उसने 1140 रूपये ही मांगे जिसके बाद उनके द्वारा गैश एजेंसी स्वामी को भी अवगत कराते हुए अतिरिक्त रुपये की बसूली बंद कराने के निर्देश दिये। साथ ही उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे बेवजह रुपए किसी भी वेंडर को नहीं दे।

गोदाम से सिलेंडर लेने पर नहीं देना पड़ता है डिलीवरी चार्ज

एलपीजी सिलेंडर का आवंटन करने वाली गैस एजेंसी या आपके घर तक इसे पहुंचाने के लिए डिलीवरी चार्ज लेती है। लेकिन अगर आपने एजेंसी या गोदाम पर जाकर सिलेंडर लिया है तो एजेंसी को वह डिलीवरी चार्ज लौटाना होगा। सभी कंपनियों ने सिलिंडर के लिए राशि तय की है। पहले यह 15 रुपये था, बाद में इसे बढ़ाकर 19 रुपये 50 पैसा किया गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय होम डिलीवरी के नाम पर चार्ज वसूलने पर ऐसी गैस एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

इससे साफ हो जाता है कि नगर की एजेंसी द्वारा 1140 रूपये लेकर 29.50 की अवैध बसूली कर रहा उपभोक्ताओं को घर पर सिलेंडर मिलने पर भी 10 रूपये का अतिरिक्त बसूली कर रहा है। 

कोई भी वेंडर अधिक पैसा लेता है ताे यहां करें शिकायत

कोई भी गैस एजेंसी या वेंडर आपको होम डिलीवरी चार्ज के नाम पर राशि वसूलता है तो आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर उसकी शिकायत कर सकते है। अभी ग्राहकों को सब्सिडी वाले 12 सिलिंडर दिए जाते है। यह कोटा पूरा होने के बाद मार्केट रेट पर सिलेंडर खरीदना होता है। कभी किसी को उपभोक्ता को गैस सिलिंडर पहुंचाने के लिए वितरक को कोई भी रुपए देने की आवश्यकता नहीं है। अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी शिकायत तुरंत करें। तत्क्षण कार्रवाई की जाएगी। वहीं गैस एजेंसी को भी इसकी जानकारी दे ताकि वो अपनी वेंडर को ऐसा करने से मना करें और फिर भी नहीं मानने पर उस पर कार्रवाई करें।-- अनिल गुप्ता भाजपा जिला

 महामंत्री


वही दूसरी और गैश एजेंसी स्वामी सूरजपाल सिंह ने बताया कोई भी अवैध बसूली नही की जा रही है। कम्पनी ने सिस्टम बना दिया है भारत गैश एप के माध्यम से उपभोक्ता सिलेंडर को बुंकिग करे और आनलाइन पेमेट करे जिससे सिलेंडर का सीधे पैसा कम्पनी के पास पहुच जाएगा और सिलेंडर आपके घर पहुच जाएगा। कोई भी अतिरिक्त चार्ज देने की आवश्यकता नही है। इसके अलावा उपभोक्ता गैश एजेंसी शोरूम मे पहुच कर पर्ची प्राप्त करे जो भी पैसा पर्ची पर अंकित हो वही पैसे देकर सिलेंडर प्राप्त करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C