--डॉ. रहते हैं नदारद मनमर्जी के मुताबिक करते हैं ड्यूटी
--इलाज के लिए भटकते रहते हैं लोग
--प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बाउंड्री बाल तोड़कर ईंटे भी उठा ले गए दबंग
- शाहजहांपुर। गढ़िया रंगीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बीमारू हालत इतनी खराब है कि यहां इलाज के लिए आने वाले लोग दर दर की ठोकर खाते रहते हैं। पीएचसी में गंदगी का साम्राज्य स्थापित है यहां पीने के पानी से लेकर बैठने की व्यवस्था आपको कहीं नहीं मिलेगी और तो सब बातें ठीक है लेकिन यहां दबंगई का आलम यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर कब्जा कर लोगों ने टीम से डालकर अपने जानवर बांधने शुरू कर दिए यही नहीं यहां स्टाफ के रहने के लिए बनाए गए अरे सर का भी बहुत बुरा हाल है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री वाल की ईंटे भी दबंग उठा ले गए, यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर अपनी मनमर्जी के मुताबिक ड्यूटी करते हैं जब उनकी इच्छा है तब आएंगे और जब तक मनमर्जी है तभी तक बैठेंगे और चले जाएंगे उन्हें यहां के पीड़ित बीमार व्यक्तियों से कोई लेना देना नहीं है जबकि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाएं यहां दम तोड़ देती हैं। जबकि यह क्षेत्र शाहजहांपुर बदायूं सीमा से लगा हुआ है और भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह की विधानसभा का महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के नाते यहां के लोग सरकार की किसी भी योजना से लाभान्वित दिखाई नहीं देते।