--अल्हागंज बना मूंगफली कारोबार का बड़ा केंद्र, दाना बनाने वाले करीब 100 से अधिक कारखाने स्थापित--
--नगर मे लगे कारखाने कस्बे में फैला रहे प्रदूषण--
- अल्हागंज-20 मई 2023( श्याम सुंदर शुक्ला)। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले का एक छोटा सा कस्बा अल्लाहगंज मूंगफली का एक बड़ा केंद्र बन कर उभरा है। कस्बे में मूंगफली को छीलकर दाना बनाने वाले करीब 100 से अधिक कारखाने लगे हुए हैं। वर्ष 2008 के आसपास यहां मूंगफली का कारोबार छोटे स्तर पर शुरू हुआ था जिसमें छोटे व्यापारी राजस्थान या झांसी से मूंगफली लेकर आते थे और उसे भट्टी (जुगाड़ से बनाई गई ड्रम) में भूनते थे।। वर्ष 2012 में यहां कच्ची मूंगफली से दाने निकालने का काम शुरू हो गया जिसमें दाने छीलने की मशीन पहले गुजरात से यहां आई मगर समय बीतने के बाद यहां के ही कारीगरों ने मशीनें बनानी शुरू कर दी। मूगफली कारोबार सीजन शुरू होने में मात्र 15 दिन बचेे हैं कारोबारियों ने अभी सेे अपनी तैयारियां शुरू कर दी है भारत में सबसे ज्यादा मूंगफली से दाना निकालने का कारोबार अल्लाहगंंज मैं ही होता छोटे बड़े हर तरह के व्यापारी यहां है। पहले तो नगर में ही कारोबार की मशीनें लगी थी अब तो गांव क्षेत्र मैं भी कारखाने लगे हुए हैं।
इस बार आई विदेशी मशीने--
मूंगफली का दाना छिलने वाले लगभग 100 से अधिक कारखाने लगे हैं जहां महिलाएं दानों की सफाई करती हैं। कुछ कार्यरत महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी काम करते है। महिलाओं से ज्यादा बच्चे दानों की सफाई करते है। कभी कभी बडो कारखानों को सह देकर छोटे कारखानों पर श्रम विभाग के अधिकारी कारखाना स्वामी का चालान कर देते है। जिसके बाद महिलाओं का कहा गया कि बच्चों को ना लेकर आए तो स्थिति यह हो गई कि मूंगफली दाना बीनने वाली महिलाओ ने ही आना बंद कर दिया। जिसे लेकर इस बार बडे व्यापारियों ने बिदेशी मशीने लगा ली है। उनसे काफी समय व लेबरो की बचत होगी और रोजगार बेरोजगार होगे।
विदेशी मशीनो से रोजगार होगे बेरोजगार
कारखानों पर लगने बाली बडी विदेशी मशीनों के कारण जिस तरह रोजगार बडा था वही अब बेरोजगारी मे बडने लगेगा। दिल्ली राजस्थान आदि क्षेत्रो मे कारने बाले मजदूर जो क्षेत्र मे ही मजदूरी कर गुजारा कर लेते थे। वह पुन: बेरोजगार हो जाऐगे।
आवादी क्षेत्र मे लगे दराने फैला रहे प्रदूषण--
गांव क्षेत्र व आवादी मे लगे दराने कारखाने तो भी कम प्रदूषण फैलाते है लेकिन पचासो कारखाने अभी भी आबादी क्षेत्र मे लगे हुए है जो प्रदूषण फैलाकर आस पास रहने बाले लोगो की परेशानी का सबक बन रहे है। व्यापारियों को आवादी क्षेत्र से बाहर कारखाने लगाने चाहिए।