--तहसील दिवस पर शिकायत के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही
- शाहजहांपुर/जलालाबाद। थाना क्षेत्र के एक ग्राम की महिला पंचायत सहायक पर अश्लील टिप्पणी एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाए जाने के मामले में महिला पंचायत सहायक ने पुलिस अधीक्षक डॉ एस आनंद को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने जलालाबाद कोतवाली प्रभारी प्रवीण सोलंकी को तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्र के ग्राम की महिला पंचायत सहायक ने पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में बताया है कि उनके गांव का रहने बाला एंबुलेंस चालक शैलेंद्र उनके साथ अभद्रता एवं अश्लील हरकतें करता है और उनके चरित्र पर लांछन लगाता है आरोपी उनके ग्राम पंचायत के पंचायत घर में पहुंचकर अनावश्यक परेशान करता है तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाता है और प्रार्थिनी पर अश्लील कमेंट भी करता है। विरोध करने पर गंदी गंदी गालियां देकर जान से मार देने की धमकी देता है। 18 मई को जब अपने घर से ड्यूटी पर जाने को तैयार थी तो उपरोक्त दबंग ने अपने मकान के पास उसका हाथ पकड़ लिया और दुपट्टा खींचकर अश्लील हरकतें की और गंदी गंदी गालियां देते हुए हाथापाई की। शोर मचाने पर मोहल्ले वासियों ने आकर उन्हें बचाया आरोपी से परेशान होकर महिला सहायक पंचायत ने पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र देकर उक्त आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है