Type Here to Get Search Results !





 




बाल कल्याण समिति ने भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बच्चों का किया रेस्क्यू


  •  शाहजहाँपुर। स्ट्रीट सिचुएशन पर जीवन यापन करने वाले बच्चों को चिन्हित कर पुनर्वासित कराए जाने के लिए शाहजहांपुर में 18 मई से जगह -जगह रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसमें आज अंतिम दिन जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के निर्देशन में एब बाल कल्याण समिति के सदस्य मुनीश सिंह परिहार के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान के अंतिम दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट चिल्ड्रन व बाल भिक्षावृत्ति में जीवन यापन करने वाले बच्चों हेतु रेस्क्यू अभियान में हनुमत धाम, बस स्टॉप, माल गोदाम, निगोही रोड पर ऐसे बच्चे रेस्क्यू किये गए।

तथा वहां पर स्थित दुकानदारों तथा जनता को जागरूक किया गया। अभियान की अगुवाई करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य मुनीश सिंह परिहार ने कहा कि बाल भिक्षावृत्ति देश के लिए एक अभिशाप है। जिसे जनपद से पूरी तरह से खत्म करने हेतु कई दिनों से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। टीम द्वारा लोगों को जागरूक किया गया कि किसी भी बच्चे को भीख मांगते हुए देखे, तो तुरंत टोल फ्री नम्बर 1098,181,1090,112 पर सूचित करे तथा संरक्षण अधिकारी निकेत कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि शासन स्तर से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमे ऐसे बच्चे व गरीब परिवार जिनको मदद की जरूरत है, वह जिला प्रोबेशन कार्यालय में आकर संपर्क करे, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा लोगों को बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए बाल सेवा योजना व बालिकाओं की पढ़ाई के लिए कन्या सुमंगला योजना जिला प्रोवेशन कार्यालय के माध्यम से चलाई जा रही हैं। रेस्क्यू के दौरान मुनीश सिंह परिहार, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी निकेत कुमार सिंह, काउंसलर प्रतिभा मिश्रा, एएचटीयू से निरीक्षक अनंतराम राव, कांस्टेबल मुकेश गिरी कांस्टेबल अंकित, कांस्टेबल सावन कुमार, चाइल्ड लाइन से आशा उपस्थित रहे। रेस्क्यू किए गए दो बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत किए गए दोनों बच्चों के आदेश के समय बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमितेश अमित, सदस्य मुनीश सिंह परिहार, सदस्य अरविंद मिश्रा, सदस्य संध्या सक्सेना समिति में उपस्थित रहे। रेस्क्यू अभियानों में जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा द्वारा रेस्क्यू किए गए बच्चों को जलपान की व्यवस्था कराई जा रही है तथा अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C