--वर्तमान चेयरमैन की स्थिति सबसे ज्यादा खराब दिखती आ रही नजर विरादरी का दाव चला तो मिलेगी दुबारा टिकट --
- अल्हागंज-10 अप्रैल 2023. शाहजहाँपुर जिले की नगर पंचायत अल्हागंज के पंचायत चुनाव में इस बार बहुत ही रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि वर्तमान चेयरमैन के कारनामो से अल्हागंज की जनता को बहुत ही अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है इसलिए नगर पंचायत अल्हागंज का चुनाव इसबार कुछ अलग ही नजर आएगा । एक सर्वे के मुताबिक अल्हागंज की जनता एक नए चेहरे पर विश्वास जताते हुए चेयरमैन की कुर्सी पर बैठाने के लिए विचार कर रही है ।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि बीजेपी से स्नेहा गुप्ता को टिकट मिलता है या वर्तमान चेयरमैन अपनी चलती फिरती राजनीति को चमकाने में कामयाब होकर टिकट लेने में कामयाब होते हैं । अगर ऐसा होता है तो भाजपा को आने वाले समय में अल्हागंज नगर पंचायत से हाथ धोने पड़ सकते है क्योंकि वर्तमान समय में अल्हागंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार स्नेहा गुप्ता व उनके पति गौरव गुप्ता पूरे क्षेत्र की सम्मानित जनता के दिलों को जीतकर उनके हर शुख दुख में सम्मिलित होकर भाजपा को क्षेत्र से सबसे ज्यादा मजबूती प्रदान करने वाले युवा नेता इसबार अल्हागंज नगर पंचायत से बहुत ही मजबूत प्रत्याशी साबित होते नजर आ रहे है । उधर वर्तमान चेयरमैन के द्वारा नगर पंचायत में विकास कार्यों को लेकर जनता बहुत ही नाराज हैं और इसबार चेयरमैन की कुर्सी पर एक नए युवा नेता पर भरोसा जताना चाहती है ।
क्योंकि सभी जानते है पिछले चुनाव में पहले कुछ लोगों को इज्जत देकर एक नेता जी ने बहुत ही मेहनत करने पर चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा कराया था । लेकिन जब चेयरमैन की कुर्सी मिल गई तब उन्होने लोगों को इज्जत देना बन्द कर दिया और विकास धीरे धीरे पीछे चला गया पांच बर्षो मे न ही जल निकासी समस्या का समाधान हो सका न ही नयी सडके मिल पायी यहां तक की घौषणा पत्र मे.जारी घोषणाएं भी पूरी नही हो सकी।
अगर बात समाजवादी पार्टी की करे तो दो एक लोग टिकट लेने के लिए प्रयास रत है लेकिन सूत्रो की माने तो सपा वह गलती नही करेगी जो पिछले चुनाव में करती आ रही है। अब देखना यह है कि समाजवादी पार्टी किस पर विश्वास जताती है और टिकट देकर जनता का विश्वास जीतने में कामयाब होती है। अगर इस बार जनता की आवाज सुनकर सपा सीमा शर्मा को टिकट देती है तो जनता मे खुशी की लहर होगी क्योंकि वोट से लेकर हर बिरादरी पर अच्छी पकड़ उनके पति रखते हैं। इस बार विरादरी की बात करे तो प्रभाशंकर गुप्ता की विरादरी वोट बैंक जादा है तो वही सीमा शर्मा की भी बिरादरी वोंट बैंक सही है। वही सपा मुश्लिम वोट बैंक की बात करे तो हर बार वह वोट देकर न इधर के रहते है न उधर के प्रत्याशी उनका वोट लेकर उन्हें छोडकर चले जाते है जिसके बाद उनको निराशा ही हाथ लगती है। इसलिए मुश्लिम समुदाय लगभग चार हजार वोट भी इस बार चाह रहा है कि सपा इस बार किसी हिंदू प्रत्याशी को ही टिकट दे जो यहां रहकर उनकी जिम्मेदारियों को समझे। पूर्व विधायक नीरज मोर्य के सपा मे जाने से इस बार कुशवाहा वोट भी सपा को ही जाऐगा। इसलिए सपा इस बार नये चेहरे सीमा शर्मा पर ही दांव अजमा सकती है।