शाहजहाँपुर- 10 अप्रेल 2023 (अमित वाजपेयी ). प्रभारी अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। बेहतर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण की जाए।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से तैनात किए गए प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से दिए गए दायित्वों एवं पूर्ण किए जा चुके कार्यों के विषय में जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि सभी अधिकारी समय से अपने कार्य दायित्वों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रक्रिया के विषय में समय से जानकारी देना सुनिश्चित करें, जिससे पूरी निर्वाचन प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराई जा सके। उन्होंने कहा कि अत्यंत महत्वपूर्ण निर्वाचन है, पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी कार्यो को संपादित करें। इसमें कोई भी लापरवाही ना की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन के अनुसार ही निर्वाचन प्रकिया को सम्पन्न कराया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सभी बूथों का भ्रमण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। स्ट्राॅग रूम में मानकों के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने रूट चार्ट से सम्बन्धित कार्य समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश भी दिये साथ ही कोविड प्रोटोकाल का भी पालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि टेन्टेज एवं बैरीकेटिंग का कार्य समय से कराया जाये। चिन्हित बूथों की वेब कास्टिंग हेतु भी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि कन्ट्रोल रूम एवं शिकायत प्रकोष्ठ भी नियमानुसार समय से संचालित किया जाये। ईवीएम एवं वैलेट पेपर का प्रबन्ध समय से सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने नामाकंन कार्य की आॅनलाइन फीडिंग हेतु निर्वाध इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराने हेतु भी निर्देशित किया।