Type Here to Get Search Results !

ऊंची चोटियों पर फिर हिमपात 23 तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में अंधड़ के साथ भारी गर्जन की चेतावनी भी जारी हुई है।

हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों से मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। रविवार को भी रोहतांग दर्रा, हनुमान टिब्बा, देऊ टिब्बा, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक आदि चोटियों फिर बर्फबारी हुई है। बारिश के बीच मनाली-लेह मार्ग पर यातायात जारी रहा। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने के कारण फिर ठंड बढ़ गई है। मार्च की ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े पहने को विवश कर दिया है।

पर्यटन स्थल दिन भर पर्यटकों की भीड़ से गुलजार रहे। 23 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने पर्यटकों और आम लोगों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। राजधानी शिमला में रविवार को बादल झमाझम बरसे। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा। रविवार दोपहर बाद 5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा बिलासपुर, डलहौजी, चंबा, नारकंडा और भुंतर में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में अंधड़ के साथ भारी गर्जन की चेतावनी भी जारी हुई है। उधर, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में रविवार को मौसम साफ रहा। मैदानी जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। रविवार को उना में अधिकतम तापमान 29.0, कांगड़ा में 25.0, बिलासपुर में 25.0, हमीरपुर में 28.5, चंबा में 21.8, सोलन में 20.5, नाहन में 21.8, धर्मशाला में 22.0, शिमला में 14.4, मनाली में 13.2, केलांग में 10.2 और कल्पा में 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies