- अल्हागंज। कस्बे के थाना गेट पर शव रखकर जाम लगाने बालो के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक नगेन्द्र सिंह के द्वारा दर्ज कराई गयी रिपोर्ट मे बताया गया है कि वह सहकारी चुनाव संपन्न कराने के लिए रवाना हो रहे थे तभी सूचना मिली की थाना गेट पर शव रखकर कुछ लोगो ने हाईवे जाम कर दिया। वह टीम के साथ मौके पर पहुचे तो तमाम लोगो ने शव रखकर जाम लगा रखा था जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। मृतक अजय पुत्र अखिलेश का शव रखकर उनके परिजन प्रिंयका,सुरेंद्र,अखिलेश,रामकिशन,राजू,पूजा ज्योति सहित उनके रिश्तेदार लगभग 50 महिलाएं व पुरूष जाम लगाऐ हुए थे। मौके पर थानाध्यक्ष व सभी पुलिस टीम ने काफी समझाया लेकिन वह नही माने यात्रियों को गाली गलौज कर जाम लगाते रहे। पुलिस ने धारा 147,149,341,352,7 के तहत सात लोग नामजद व लगभग 50 अज्ञात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वीडियो फुटेज मे अन्य नाम की खोज जांच शुरू कर दी है।