Type Here to Get Search Results !

वाहन चोर गैंग का भंडाफोड कर गैंग लीडर सहित दो को किया गिरफ्तार


 शाहजहांपुर।  पुलिस ने शराब पीने के बाद भीड़भाड़ इलाकों से बाइकें चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की बाईकें फर्जी नंबर प्लेट और असलहा बरामद किए हैं। आरोपी राह चलते ग्राहकों को फोटो दिखाकर बाइके बेचने की कोशिश करते थे। शक होने पर आरोपी तमंचों से ग्राहकों को डराते थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजा थाना और एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर रोजा क्षेत्र के पुल के पास से बीती रात दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक आपस में दोस्त हैं और एक ही मकान में रहते हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही से एक मकान से चोरी की आधा दर्जन बाइकें बरामद की हैं। साथ ही पुलिस ने उनके पास असलहा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों लोग सिंधौली थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव के रहने वाले हैं। दोनों लोग मिलकर पहले शराब पीते हैं। उसके बाद भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाईकें चोरी करते हैं। आरोपी सुधीर के घर कोई रहता नही हैं। इसलिए सुधीर और सुलेमान मिलकर बाइक चोरी कर सुधीर के मकान में खड़ी कर देते हैं। उसके बाद बेचने के लिए एक सूनसान जगह पर ले आते हैं। उसके फोटो खींचकर राह चलते ग्राहकों को ढूंढकर फोटो दिखाकर बेचने की कोशिश करते हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि बाइक की चोरी की घटनाएं बढ़ने के बाद एसओजी को भी लगाया गया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आधा दर्जन बाईकें बरामद की हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies