Type Here to Get Search Results !

एटा में बड़ा सड़क हादसा, रेलिंग तोड़ते हुए ओवर ब्रिज से 20 फुट नीचे गिरा बेकाबू ट्रक, 3 की मौत, 2 घायल


 एटा में आज सुबह करीब 4:30 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक रेलिंग और डिवाइडर तोड़ते हुए ओवर ब्रिज से 20 फुट नीचे जा गिरा। इस भयानक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं दो गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर रेफर किया गया है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने आस-पास के लोगों की मदद से घायलों और मृतकों को एटा मेडिकल कॉलेज भेजवाया। यह पूरी घटना जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र के ततारपुर ओवर ब्रिज के पास की है।मृतकों की पहचान अनस, इरफ़ान, अच्छे खान निवासी महाजन टोला, कुरावली जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। वहीं मैनपुरी निवासी मोहम्मद सत्तार और शाहरुख़ खान गंभीर घायल हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।


पुलिस के अनुसार ट्रक चालक को नींद आ जाने के कारण यह हादसा होने की संभावना है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय तेज रफ्तार ट्रक दिल्ली की तरफ से मैनपुरी की ओर जा रहा था। दर्दनाक घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 2 घायलों ने एटा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस बीच पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एटा मेडिकल कॉलेज पहुंच कर निरीक्षण किया और घायलों को हर संभव इलाज मुहैय्या करवाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे यह हादसा हुआ। घायलों को काफी मशक्कत के बाद ट्रक से निकाला गया। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies