Type Here to Get Search Results !

बॉडी बिल्डिंग : अकमल बने मिस्टर शाहजहांपुर


--अमरोहा के ज़ुबैर रहे मिस्टर यूप

  • शाहजहाँपुर। ईस्टर्न उप्र फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन (सम्बद्ध यूपी बीबीए एवं आईएफबीएफ) के तत्वावधान में 'एक शाम भारत के अमर शहीदों के नाम' ईस्टर्न यूपी इंटर स्टेट चैम्पियनशिप एंड मिस्टर शाहजहांपुर प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। शनिवार देर रात तक प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए।

शहंशाह मैरिज लान, बिजलीपुरा में आयोजित प्रतियोगिता में अमरोहा, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बदायू, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर आदि जनपदों के 100 से अधिक प्रतियोगियों ने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया। आयोजक राफे खां ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग शो के निर्णायक मंडल के अल्ताफ अहमद अमरोहा, डॉ. नजमुन्नबी मेरठ, विपिन बाबा बरेली आदि वरिष्ठ बॉडी बिल्डरों ने परिणाम घोषित किए। ज़िला स्तरीय मैन फिजिक बॉडी बिल्डिंग में 25 प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए रिज़वान प्रथम रहे। मिस्टर शाहजहांपुर बॉडी बिल्डिंग में अकमल खान चैंपियन बने। जबकि रिज़वान रनर अप और कैफ़ी रनर अप सेकंड रहे। मिस्टर यूपी में दस जिलों के 80 प्रतियोगियों ने भाग लिया। अमरोहा के ज़ुबैर अहमद ने मिस्टर यूपी का खिताब जीता। मेरठ के मुकीम दूसरे और शाहजहांपुर के अकमल खान तीसरे नंबर पर रहे। विजेताओं को शहीद अशफाक उल्ला खां के प्रपौत्र अशफ़ाक उल्ला खां, विनय अग्रवाल, डॉ शहजेब खां, राफे खान, असलम आदि ने विजेता ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। आयोजन में जुनैद हफीज, कासिम अली, अमीनुज्जमा, नईम, गुड्डे, शेखर, रंजीत आदि का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies