-दो हजार गुलाल अबीर के पैकेट बांटे--
- अल्हागंज। सोमवार को प्रार्थमिक स्कूलों में समाजसेवी संगठनों ने विद्यार्थियों संग होली मनाई। इस दौरान जमकर गुलाल उड़े। देखते-देखते बच्चे लाल-पीले रंग-गुलाल से सराबोर हो गए जिसके बाद लगभग दो हजार अबीर गुलाल के पैकेट बच्चों में बांट कर होली पर्व की शुभकामनाएं दी गयी।
सोमवार की सुबह कस्बे के प्रार्थमिक विद्यालय प्रथम,द्वितीय, पीरगंज,साहबगंज, मंझा,इस्लामगंज आदि विद्यालयों में समाजसेवी संस्था जीवन लक्ष्य फाउंडेशन व राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ ने मुख्य अथिति उप बेसिक शिक्षाधिकारी डा० सुनील कुमार की मौजूदगी मे बच्चों के साथ रंगो का त्यौहार होली मनायी लगभग दो हजार बच्चे गुलाल अबीर के पैकेट पाकर खुशी से झूम उठे सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। डा० सुनील कुमार ने बच्चों से कहा कि, बाजार में बिक रहे रंग जोकि केमिकल युक्त होते हैं और उनके प्रयोग से शारीरिक छति की संभावना होती है। इसलिए गुलाल से ही आप सभी लोग होली का त्यौहार मनाए। जीवन लक्ष्य फाउंडेशन के संस्थापक प्रभाशकंर गुप्ता ने कहां होली प्रेम व सद्भाव का त्यौहार है । जो भाईचारा को बढ़ाता है उन्होंने छात्र-छात्राओं से होली पर पानी के दुरुपयोग न करने की सलाह दी। कहा कि पानी प्रकृति का अनमोल उपहार है,पानी की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। इसलिए हमें सूखी होली खेलने का संकल्प लेना चाहिए । राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के अध्यक्ष व पत्रकार अमित वाजपेयी ने कहा कि होली शब्द अपने आप में हर्ष और उल्लास का प्रतीक है। कहते हैं भारत में लोग दो त्योहारों में घर आना नहीं भूलते। उनमें से एक है होली तो दूसरी दीपावली। होली हमारे जीवन को रंगीन बनाती है, उसे फिर से खुशियों से सराबोर करती है और खुलकर जीने का एहसास दिलाती है। अगर हम ध्यान से देखें तो हमारे देश का हर त्यौहार, व्रत, परंपरा और मान्यताएं एक खास संदेश लिए हुए हैं। आज कल समाजसेवी संगठन सिर्फ दिखावे के लिए बचे है। वैसे तो लोग जन्मदिन हो चाहे कोई खुशी की पार्टी होटलो मे करते है। अगर समाज के दस प्रतिशत लोग अपनी खुशियां सरकारी स्कूलो में आकर मनाऐ जहा प्रार्थमिक विद्यालयों में कोई कमी है उसमे सहयोग करे तो उसकी खुशियां डबल हो जाती है। श्री वाजपेयी ने बच्चो को रंग लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी।प्रार्थमिक विद्यालय प्रथम के प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से नए शैक्षिक सत्र में बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में कराने की अपील करते हुए सरकारी स्कूलों का महत्व बताया। सभी टीचरों व बच्चो द्वारा होली मिलन का आनंद लिया। सभी छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम मे सामग्री उपलब्ध कराने मे समाजसेवी अध्यापक प्रभाशकंर गुप्ता का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० सुनील कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया और होली की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम मे अमित वाजपेयी, प्रभाशकंर गुप्ता, राकेश शर्मा,ध्रुव कुशवाहा, विपिन कुशवाहा,श्याम सुंदर शुक्ला, विचित्र कुमार,आकाश कुशवाहा, अहसान मोहम्मद, श्रीकान्त गुप्ता, गौरव सिंह,सुरेश अग्निहोत्री, फैयाज मोहम्मद, अमजद खां, सर्वूश गुप्ता, ओमेद्र यादव,सुधीर दिवाकर,राकेश कश्यप,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।