--अधिशासी अधिकारी नोटिस देकर कर रहे इतिश्री--
अल्हागंज। कस्बे की सब्जी मंडी में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से मीट की दुकाने संचलित की जा रही है। जिसके चलते आसपास के निवासियों दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगो ने पुन: मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पछौआ के एक व्यक्ति द्वारा पुन: मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर बताया गया है कि कुछ लोगो द्वारा बगैर लाइसेंस अवैध रूप से मीट का कारोबार किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पहली बार करने पर पुलिस द्वारा दुकाने बंद करा दी गयी थी तथा बाद मे नगर पंचायत द्वारा नोटिस जारी किये गये थे। जिसके बाद कुछ दिन दुकाने बंद रही फिर मीट बिक्रेताओं ने लाईसेंस के लिए आनलाइन अप्लाई कर दिया। रजिस्ट्रेशन मिलने से पहले ही दुकाने खोल कर बैठ गये और धड़ल्ले से मीट की बिक्री कर रहे हैं। ये लोग सरेआम नियमों को ताक पर रखकर मीट की दुकान चला रहे हैं। नगर पंचायत प्रशासन नोटिस भेजकर ही इतिश्री कर रहा है। जबकि नवरात्रि की शुरुआत होने बाली है। इसके बावजूद अवैध कटान बंद होने का नाम नही ले रहा है। प्रतीक सिंह ने अवैध मीट की दुकाने बंद कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है।