Type Here to Get Search Results !

तेज हवा के साथ बारिश, कई खेतों में गेहूं फसल हुई आड़ी,सरसों, मसूर को भी नुकसान


  •  गढिया रंगीन-(अनमोल यादव). क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई बारिश ने रबी फसलों को प्रभावित किया है। कई खेतों में गेहूं की फसल आड़ी पड़ गई। सरसों, मसूर और चना फसल को भी नुकसान हुआ। भीगने से इनके खराब होने का डर है। इसके चलते किसान खेतों में काटकर रखी फसल को सुरक्षित करने में लग गए हैं। बारिश होने से खेतों में फसल कटाई पूरी तरह बंद कर दी गई है।

मार्च में रबी की फसलें पकने के बाद मौसम खराब हुआ है। पिछले साल भी यही स्थिति बनी थी। इस कारण उपज को काफी ज्यादा नुकसान हुआ था। हालांकि इस बार इतनी तेज बारिश नहीं हुई है। तेज बारिश होती है तो नुकसान काफी ज्यादा होगा। शनिवार को बारिश के डर से किसानों ने खेत में काटकर रखी फसलों को सुरक्षित करने का काम किया। कुछ किसानों ने खेतों में रखी फसल को एकत्र कर उसे तिरपाल और प्लास्टिक से ढंका।कुछ किसान तो सुबह ही थ्रेशर मशीन लेकर खेत पहुंच गए और उपज निकाली। कई किसानों को थ्रेशर मशीन नहीं मिली तो फसल उठाकर गोदाम में ले आए, ताकि उसे भीगने से बचा सकें। किसानों ने बताया उपज भीगती है तो दाम कम मिलेंगे। गेहूं और ज्वार उपज का दाना बारिश के कारण खराब होता है। बारिश से कस्बे में जगह-जगह सड़क पर घुटने तक पानी भर गया।जिससे राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से  कस्बे सहित करकौर,पलिहुरा, वमिहाना,अमईपुर सड़ा, गौहावर, भुड़िया, जगत, शाहबाद,भरई,छेदा पट्टी, जगतियापुर, मरेना सहित दर्जनों गांव में गेहूं की फसल गिर गई है ।जिससे किसान काफी परेशान है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies