Type Here to Get Search Results !

डीएम ने पूर्ण पारदर्शिता के साथ राशन वितरण सुनिश्चित करने ने दिए निर्देश


 खाद्यान्न का उठान कराने वाले सभी ट्रकों में जी.पी.एस. अनिवार्य रूप से लगाये जाए


  • शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में सतर्कता समिति, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्यान्न का उठान कराने वाले सभी ट्रकों में जी.पी.एस. अनिवार्य रूप से लगाये जाएं तथा उठान में लगे ट्रकों की ऑनलाइन मानीटरिंग जनपद स्तर पर सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने कहा कि ऐसी उचित दर की दुकानें जहां तक ट्रक नहीं पहुंच सकते हैं तथा परिवहन ठेकेदार एक निश्चित स्थान पर ट्रक खड़ा करके खाद्यान्न कोटेदारों को दिया जाता है ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया जाए तथा टीम बनाकर औचक जांच करायी जाए। तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ राशन का वितरण सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि राशन वितरण के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों की गंभीरता पूर्वक जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाय। उचित दर विक्रेताओं के प्रतिनिधि द्वारा विगत कई वर्षों का मध्यान्ह योजना एवं आई.सी.डी.एस. योजना का परिवहन व्यय उचित दर विक्रेताओं को दिलाये जाने का अनुरोध किया गया जिस हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि  जिला प्रबन्धक एवं जिला पूर्ति अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) साथ बैठकर समीक्षा करें तथा कोटेदारों के बकाया भुगतान कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies