-राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ टीम ने माल्यार्पण कर खिलाई मिठाई--
- अल्हागंज। आज थाना अल्हागंज पर तैनात कांस्टेबल दीपेंद्र चौधरी व मुकेश भाई का स्थानांतरण कांट व कलान में होने के बाद आज थाना प्रांगण में विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ जिस में उपस्थित थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहरावत राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ की टीम एवं प्रभाशंकर गुप्ता व समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा दीपेंद्र व मुकेश जी को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर मूह मीठा कराया।
विदाई समारोह कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के अध्यक्ष अमित वाजपेयी, जीवन लक्ष्य फाउंडेशन के संस्थापक प्रभाशंकर गुप्ता NSMA आल्हागंज टीम मे मोहम्मद अली,राकेश शर्मा,ध्रुव कुशवाहा, विपिन कुशवाहा, आकाश सिंह,समीर खान,रामनाथ वर्मा,प्रदीप वर्मा,तेजपाल यादव,गौरव सिंह,रिंकू यादव,हर्षित औदिच्य, अतीक अहमद,सोनपाल यादव,वागीश कश्यप,जय कुमार शर्मा,महताब अली,अंकित शर्मा,राजदेव सिंह,अभय कुमार,राजाराम,दिनेश यादव,अनमोल यादव,गुड्डू सिद्दीकी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहै।





























































.jpg)

