- अल्हागंज। कस्बा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सहरावत को राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के पदाधिकारीगणों द्वारा थाना प्रांगण पर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अंग वस्त्र व शील्ड भेटकर सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सहरावत ने अल्हागंज थानाध्यक्ष रहते हुए अपराध व अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाया तथा क्षेत्र से अपराधियो का खात्मा व एक भय का वातावरण क्षेत्र के अपराधियों में पैदा किया। जिससे क्षेत्र में जनता ने सहरावत जी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहा है क्षेत्र में एक भय अपराधियो में बना हुआ है।थानाध्यक्ष अपने मधुर व्यवहार व लोगों से अच्छे बर्ताव के लिए भी अच्छी पहचान हैं। पीडि़तों की हर संभव मदद करते है जिसके चलते ही स्थानीय लोग उन्हें पसंद करते है। अल्हागंज एसओ बनने के बाद उन्होंने थाना का कायाकल्प कर दिया है। जो थाना कभी खंडहर जैसा दिखता था उसका भी कायाकल्प कर दिया। अवैध शराब पीने व वैचने बालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर उनमें खौफ पैदा कर दिया। जुआ, अवैध खनन,अवैध शराब जैसे सभी कारोबार बंद करा दिया।इसी को देखते हुए थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सहरावत को सम्मानित करने का निर्णय राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के समस्त नगर व क्षेत्र के पदाधिकारीगणों का था और इसे लेकर शनिवार को थाना प्रांगण में उनका फूल मालाओं से स्वागत कर अंग वस्त्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। एंव नववर्ष की सभी ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अमित वाजपेयी, विजय सिंह,शिवकिशोर प्रजापति, श्याम सुंदर शुक्ला, मोहम्मद अली,नाजिम शाह,नवाजुद्दीन,संजू यादव आदि काफी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


.jpg)

