- अल्हागंज। नये साल के अवसर पर राजू शाह ने कस्बे के आवास पर कमजोर व असहाय लोगों को कम्बल वितरण किए जिन्हे पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
शनिवार को समाजसेवी राजू शाह ने कस्बे के मोहल्ला बगिया स्थित अपने आवास पर गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरण किये। नये साल के अवसर पर शाह व उनके सदस्यों ने गरीब व असहाय लोगों की मदद करने का संकल्प लिया। श्री शाह ने कहा कि जहां एक पूरे देश में लोग नव वर्ष का जश्न डीजे की धुन पर मना रहे हैं।और गरीब व असहाय लोग सर्दी से परेशान हो रहे है। लोगों को सर्दी से बचाने के लिए उन्होंने जरूरत मंदो को कम्बल वितरण किये है। वह हमेशा जरूरत जरूरत मंदो मदद करते है। और हमेशा करते रहेगे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने लगभग 200 लोगो को कम्बल वितरण किये। कम्बल पाकर महिलाओं व पुरुषों के चेहरे खिल उठे। साथ ही सभी को मिष्ठान खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नाजिम शाह,जौनी भाई ,युनुस,हसीम अली,मोहम्मद रफी,रूआब शेर,नवाव शेर,बाबू शाह,जबर शेर,समीम अली,शाहनूर,सद्दाम अली,शाहरुन शाह,साकिर अली,इवने अली,मुजफ्फर अली सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


.jpg)

