Type Here to Get Search Results !





 




कही उधार तो कहीं शिक्षकों के वेतन से चल रहा मिड-डे- मील


 -कोटेदारों को राशन न मिलने से शिक्षकों को उधार दे रहे राशन--

-इस माह से मिलने लगेगा राशन-डा० सुनील कुमार--

  • अल्हागंज-17 नवम्बर 2022(श्याम सुंदर शुक्ला). क्षेत्र के विद्यालयों मे तीन माह से मिड-डे-मील योजना की स्थिति बदहाल है। आलम ये है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिड-डे-मील कही उधार पर चल रही है तो कही शिक्षकों को अपनी सैलरी खर्च कर बच्चों का भोजन बनवाना पड रहा तो कही विद्यालय मे भोजन बनवाना बंद कर दिया है तो कही रौजाना चावल ही बन रहे तो कही रोटियां ही मिल रही है इस माह से सभी विद्यालयों को पूर्णतया राशन प्राप्त हो जाऐगा यह खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग तीन माह से क्षेत्र के कोटेदारों को मिड-डे-मील के लिए शासन से राशन न प्राप्त होने के कारण वह उधार मे राशन देकर कुछ विद्यालयों में भोजन बनवा रहे है तो कुछ विद्यालयों मे राशन की कमी के कारण भोजन बनना बंद हो गया। कुछ विद्यालयों मे गेहूं चावल न मिलने के कारण शिक्षक आलू बनवाकर खिला रहे है तो कही दाल ही पिला रहे है। लेकिन इसके बावजूद कई विद्यालयों मे मिड-डे-मील बन रहा है लेकिन रामनगर सहित कुछ ऐसे विद्यालयों मे मिड-डे-मील बंद ही कर दिया। जबकि कई क्षेत्रिय विद्यालय कोटेदारों से उधार गेहूं मिले तो गेहूं चावल मिले तो चावल जो भी मिल जाता उसे लेकर भोजन बनवा रहे है। कुछ शिक्षक तो अपनी जेब से गेहूं चावल लेकर भोजन बनाते है जिन विद्यालयों ने मिड-डे-मील बंद कर दिया वह अन्य राशन मे सेंधमारी कर गुजारा चला रहे है। 


राशन न प्राप्त होने का लेटर जिला स्तर से शासन को भेजा गया था जिस पर दिसम्बर माह से राशन प्राप्त हो जाऐगा जिसके बाद मिड-डे-मील न बनने पर उचित कार्यवाही की जाऐगी-डा०सुनील कुमार खण्ड शिक्षाधिकारी जलालाबाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C