Type Here to Get Search Results !

सोना खरीद रहे, सावधान, कही आप ठगे तो नही जा रहे


  • शाहजहांपुर। त्यौहाररी सीजन आ गया है। दशहरा व धनतेरस दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन कही आप अगर आप सोना खरीदने जा रहे है तो पूरी सावधानी व जांच पड़ताल करके ही सोना खरीदे, कही ऐसा न हो आप ठगी का शिकार हो जाये। विश्वसनीय दुकान से ही सोने की खरीदारी करे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राहकों को सोने चांदी के जेवरों में नकली हॉल मार्किंग कर सोना बिक्री किया जा रहा है। सूत्र बताते है कि चौक क्षेत्र में दो स्टेम्पिंग (हॉल मार्किंग) मशीनें लगी हुई है। मशीन स्वामी पैसे लेकर सोने के जेवरों पर विश्वनीयता बाली 91.60 की मार्किंग 60 से लेकर 65 प्रतिशत तक ही होती है। अहम बात यह कि ग्राहकों से सोने की पूरी शुद्धता का रुपया ले लिया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोने के जेवर बनाये ही नही जाते है। और जब ग्राहक कभी भी सोना वापस करने आता है तो उसे वापसी में 65 प्रतिशत का ही मूल्य दिया जाता है। अहम बात इसके साथ ही एक दो मिलीग्राम गंदगी के नाम पर भी ग्राहक का सोना काट लिया जाता है।


!!ब्रांडेड सोने चांदी के शोरूम पर शुद्धता की मिलती गारंटी!!


अगर आप ब्रांडेड कम्पनियों से सोना खरीदते है, आदि शोरूम से सोना खरीदने जाते है तो आपको यहां सोने की शुद्धता में गारंटी दी जाती है। इसके साथ ही इन शोरूम पर आपके सोने की शुद्धता जांचने की कोई कीमत नही ली जाती है। आप अपने जेवरों का (टँच) की जांच कराना चाहते है तो यहां मुफ्त में जांच हो जाती है। 


!!22 कैरेट गोल्ड में कितनी शुद्धता!!


22 कैरेट गोल्ड का अधिकतर इस्तेमाल ज्वैलरी बनाने में होता है। 22 कैरेट सोने में धातु के 22 भाग सोना होता है और बाकी दो में दूसरी धातुएं जैसे सिल्वर, जिंक, निकल और दूसरी मिश्रित धातुएं होती हैं। इसे 91.67 फीसदी शुद्ध सोने के तौर पर भी जाना जाता है। मिश्रित धातुओं के होने से यह कठोर बन जाता है और इसलिए इसे ज्वैलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।


!!18 कैरेट गोल्ड में कितनी शुद्धता!!


18 कैरेट के सोने में 75 फीसदी सोना और 25 फीसदी दूसरी धातुओं जैसे तांबा, चांदी मिली होती हैं। इस तरह के सोने को स्टोन स्टडेड ज्वैलरी बनाने और दूसरी डायमंड ज्वैलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। यह 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के मुकाबले कम महंगा होता है। इसका रंग हल्का पीला होता है। यह 22 या 24 कैरेट के मुकाबले ज्यादा मजबूत होता है। इसलिए लाइटवेट और ट्रेंडी ज्वैलरी बनाने और सादे डिजाइन तैयार करने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C