बीते 24 घंटे में प्रदेश में 32.2 मिली मीटर बारिश
आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 32.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जो कि औसत अनुमान होने का था 2.4 मिली मीटर से 1241% ज्यादा है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा प्रदेश में गोंडा जिले में 222.8 मिलीमीटर बारिश हुई। मानसून समाप्त होने के बाद से 1 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर के बीच अब तक 38.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
23 जिलों में बारिश का अलर्ट
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फरुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, अयोध्या, बस्ती और संत कबीर नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया। जहां पर 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इसके अलावा बिजली की घर चमक वीजा हो सकती है।
इसके अलावा ब्राउन कलर जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली की गरज चमक भी होगी।
गुलाबी ठंड किसे कहते हैं? गर्मी अभी पूरी तरह गई नहीं और ठंड ने भी अपनी दस्तक देनी शुरु दी, इस मौसम को गुलाबी ठंड के नाम से जाना जाता है। कुछ लोग इसे सुहाना मौसम भी कहते हैं, मगर चिकित्सकों की मानें तो यहीं मौसम सेहत के लिए ज्यादा खतरनाक होते हैं। इसलिए इस मौसम में शरीर की बीमारियों से सुरक्षा के प्रति ज्यादा गंभीर व सतर्क रहने की जरूरत है।
यूपी के टॉप 13 जिले जहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
गोंडा: 222.8
महाराजगंज: 199.6
श्रावस्ती :176.8
अयोध्या: 175.5
चित्रकूट :152.5
गोरखपुर :137.4
प्रतापगढ़ :134.2
सुल्तापुर :120.8
बाराबंकी: 118.7
बस्ती :105.5
सिद्धार्थनगर :93.5
बलरामपुर: 91.3
लखनऊ: 73.4