- गढियारंगीन-8 अगस्त 2022(अनमोल यादव)। जैतीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गढियारंगीन में बीते कई माह से सफाई कर्मचारी नदारद है। जिससे गांव के रास्तों व नालियों की साफ सफाई नहीं हो रही है। इन्हीं कारणों से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है नालियां बज बजा रही ग्रामीण अपने आप से नाली का कचरा निकालने को मजबूर है।
गढियारंगीन में सफाई कर्मचारी की तो नियुक्ती है जो पिछले कई महीने से गांव नहीं आ रहा जिसके कारण यह गांव बिना सफाई कर्मचारी के गंदगी की भेंट चढ़ता जा रहा है। इसके वावजूद प्रधान व विकासखंड के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती कि जब कर्मचारी ड्यूटी नहीं कर रहा तो उसकी जगह अन्य कर्मचारी को यहां पर भेज कर या तैनात कर गांव की साफ सफाई कराई जाए। जिसका जिम्मा ना तो खंड विकास अधिकारी ले रहे हैं ना ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी संभाल रहे लापरवाही के कारण गांव में गंदगी बढ़ती जा रही है जिससे अनेकों प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बढ़ता जा रहा है जिले के उच्च अधिकारी से लगाकर ब्लॉक के अधिकारी तक इन सब बातों को जानते हुए भी मौन साधे हैं। जबकि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि स्वच्छता मिशन के अंतर्गत गंदगी के प्रति अभियान चलाया जाए और साफ सफाई की जाए पर प्रधानमंत्री जी के सपनों को करारी चोट पहुंचा रहे हैं इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की परंतु वहां से कोई जवाब नही मिला।