श्यामसुंदर शुक्ला की रिपोर्ट
- शाहजहाँपुर। आजादी के महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट से तिरंगा यात्रा का शुभांरम्भ किया जो शहीद उद्यान में शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव को सभी जनपदवासी उत्साह के साथ मनाएं। सभी से अपने अपने घरो में तिरंगा लगाये जाने की अपील करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा के साथ एकता का परिचय दें एवं शहीदों के त्याग और बलिदान से हमें जो आजादी मिली है, उसको बरकरार रखने के लिए हम अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
तिरंगा यात्रा में जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र शमिल हुये। उनके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक शौकीन सिंह यादव, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, प्रवक्ता राम सिंह राजीव अग्रवाल आदि ने तिरंगा के साथ उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा में सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, देवी प्रसाद इंटर कॉलेज, मंगल सेन इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, एबी रिच इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, आर्य कन्या, आर्य महिला, सुदामा प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। यात्रा में भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए छात्र उत्साह के साथ चलते रहे। यात्रा में सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज के सुशील कुमार, के सिंह, अक्षय सक्सेना, राजकीय इंटर कॉलेज के राजीव अग्रवाल, संजय शंकर मिश्रा, रत्नेश शुक्ला डीपी विद्यालय के रामकुमार, अनिल मालवीय, जनता इंटर कॉलेज के रामपाल सिंह तथा रंगोली बनाने में सुदामा प्रसाद इंटर कॉलेज आर्य कन्या इंटर कॉलेज आर्य महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शिक्षिकाओं के साथ महती भूमिका निभाई।