- शाहजहांपुर। यूनियन की मांग पर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे कालोनी में सुधार हेतु मण्डल स्तर पर कॉलोनी इंस्पेक्शन कमेटी (सीआईजी) का गठन किया गया है। शनिवार को सीआईजी कमेटी ने रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण कर कॉलोनी की समस्याओं को देखा।
सहायक कार्मिक अधिकारी नरदेव सिंह के संयोजन में सहायक मण्डल अभियंता ऋषभ दत्त ने रेलवे आवासो की जीर्णोद्धार, बाउंड्री बॉल रोड स्ट्रीट लाइट कालोनी में अवैध प्रवेश खंडहर आवासों को हटाना कॉलोनी में पाथवे निर्माण शुद्ध पानी की सप्लाई आदि समस्याओं के सुधार में सहमति जताई। कमेटी के सदस्य नरमू नेता नरेंद्र त्यागी ने बताया कि यह रेलवे की अच्छी शुरुआत है। एनआरएमयू लगातार कॉलोनी सुधार की मांग करती रही है। महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने रेलवे बोर्ड स्तर से इस कमेटी का गठन कराया है जो कि सम्पूर्ण रेलवे की कालोनियों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी। जिस के लिए रेलवे बोर्ड कालोनी सुधार हेतु अतिरिक्त फंड जारी करेगा। इस दौरान सहायक मेडिकल ऑफिसर प्रशांत कुमार, सहायक मण्डल दूरसंचार अभियंता सतीश कुमार मीणा, सहायक वित्त प्रबन्धक बी.के शुक्ला, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, अरुण सक्सेना, मुख्य स्वास्थय त्रिलोक चन्द्र, शशांक पांडेय व यूनियन प्रतिनिधि मौजूद रहे।