- शाहजहांपुर। केन्द्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल और हर घर जल योजना में भर्ती के नाम पर ठगी केरने बाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया।
चौक कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सरकारी योजना जल जीवन मिशन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित दो ठग गिरफ्तार किये। गिरफ्तार हुए आरोपी धर्मेश शुक्ला पुत्र स्व. माया कान्त नि. मो. केसरी निवास थाना कोतवाली जनपद उन्नाव (सरगना) तथा मिथलेश कुमार प्रजापति पुत्र मातादीन नि. ग्राम मजीठी थाना पटटी जनपद प्रतापगढ ने लखनऊ के हजरतगंज में अपना हेड ऑफिस बना रखा था। जल जीवन मिशन योजना में नौकरी देने के नाम पर ठगी करते थे। अब तक तीन हजार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर ठगी का शिकार बना चुके थे। गिरफ्तार ठगों के पास से जल जीवन मिशन का स्टीकर लगी सैकड़ों टी-शर्ट, फोटो लगे फॉर्म, फर्जी नियुक्ति पत्र, कंप्यूटर प्रिंटर और बड़ी तादाद में आधार कार्ड एटीएम कार्ड, चेक बुक आदि सामान बरामद हुआ।