Type Here to Get Search Results !

आवास के लिए तरस रहे घसा कल्याणपुर गांव के लोग


  •  शाहजहांपुर- 1 जुलाई 2022(अनमोल यादव).  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर गरीब को पक्का घर देने के वादे को साकार करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को आवास दिए जा रहे हैं। इसके विपरीत जिले के जैतीपुर ब्लाक के घसा कल्याणपुर गांव के लोग आवास के लिए तरस रहे हैं। इसकी वजह शासन की ओर से तैयार कराई गई सेक डाटा व ग्राम प्रधान की लापरवाही बताई जा रही है। यहां के अधिकांश ग्रामीण झोपड़ी में गुजर-बसर करने को मजबूर हैं बरसात मे इनका जीवन रात भर जाग कर ही कटता है। 




केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2011 में सामाजिक आर्थिक गणना कराकर बीपीएल सूची बनवाई गई थी। झोपड़ी में निवास कर रहे परिवारों का सेक डाटा तैयार किया गया था। जिसके बाद 2018 मे भी सर्वे कराया गया था। विभागीय लापरवाही व ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण तकरीबन 15 से 20 ग्रामीण घासफूस की झोपडी मे अपने अपने परिवार के साथ जीवन काट रहे थे। घसा कल्याण पुर निवासी श्री निवास पुत्र मुंशी कहते हैं कि भूमिहीन होने की वजह से मकान नहीं बना पाया किसी तरह गुजर-बसर कर रहा है। मजदूरी ही जीवन का सहारा है। मजदूरी के सहारे बच्‍चों व माता-पिता की सेवा करना मुश्किल है। महंगाई के समय में पक्का घर कैसे बना सकते। जिम्मेदारों की गलती से सरकार आवास नहीं मिल रहा है। जबकि सरकार गरीबों को पक्का मकान दे रही है, लेकिन हमारे गांव में हमको क्या हमारे जैसे कई लोगो को घर नहीं मिला है। छप्पर के मकान मे गुजारा करना बडा मुश्किल पड रहा है। बरसात मे चार चार पन्नी डालते है। फिर पानी अंदर आ जाता है। ग्राम प्रधान से कई बार कहा लेकिन कोई सुनने बाला नहीं है। गांव मे जिसको भी कालोनी मिली वह अपात्र था फिर भी उसको कालोनी दी गयी पात्र भटक रहे है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C