- अल्हागंज-2 जुलाई 2022 (अमित वाजपेयी)। पॉलिथिन का इस्तेमाल न करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को कस्बे की बाजार मे चैयरमैन के नेतृत्व मे वार्ड सभासदों के साथ ग्राहकों को कपडें के थैले वितरित किये।
शनिवार को नगर पंचायत चैयरमैन राजेश वर्मा ने सभासदों के साथ कस्बें की बाजार मे सामान खरीद रहे ग्राहको से मानव हित में पॉलिथिन का इस्तेमाल न करने की अपील की। इस मौके पर श्री वर्मा ने पॉलीबैग कैसे जमीन, पानी और हवा को प्रदूषित करने के साथ ही कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बन रहे हैं। यह समझाकर ग्राहको को कपडें के थैले वितरित किये। वार्ड सभासदों ने ग्राहकों से कहा 'कपड़े का थैला अपनाओ, साफ-स्वच्छ परिवेश बनाओ', 'प्लास्टिक की थैली छोड़ो, स्वच्छ परिवेश से नाता जोड़ो', 'कपड़े-जूट का थैला हो, वातावरण न मैला हो' कहकर पॉलीबैग का इस्तेमाल न करने की अपील करने के साथ ही कपड़े के झोले बांटे। इस मौके पर चैयरमैन राजेश वर्मा,सभासद अरुण कुमार, पंकज मिश्रा,अभिषेक आदि मौजूद रहे।