Type Here to Get Search Results !

अब भूसे की तस्करी को लगेगा लगाम पुलिस ने पकडी कई गाडियां

-प्रतिदिन दलालों को सुविधा शुल्क देकर निकल रही तमाम भूसे की गाडियां--

  • अल्हागंज।  अभी तक मादक पदार्थ, जाली नोटों की तस्करी की बात सामने आया करती थी, लेकिन अब तो जानवरों के चारे की भी तस्करी एक महा पूर्व से शुरू हो गई है। वह भी जिले से दूसरे जिले में जिसे देखते हुए पुलिस बार्डर पार कर रही कई भूसे की गाडिय़ों को पकडा है। 


क्षेत्र भर में इन दिनों लखनऊ, लखीमपुर व बहराइच तथा फरूखाबाद जिले के व्यापारियों ने डेरा डाल रखा है। ये व्यापारी गांव-गांव जाकर महगा भूसा खरीद रहे हैं। जिसे ये गैर जनपद भेज रहे हैं। जिसमे इनका साथ लोकल के व्यापारी दे रहे है। अल्हागंज क्षेत्र के की लगभग एक दर्जन से ऊपर पीकप व ट्रेकर गांवो से भूसा लोडकर प्रतिदिन जनपद फरूखाबाद की म़डी में बेच रहे। एक महीने से इनका कारोबार फलफूल रहा है। प्रतिदिन हुल्लापुर चौराहे से गुजरने बाली भूसे की गाडिय़ा 1100 रूपये की दक्षिणा दलालों को चढाते है। जो उनकी गाडियों को पास कराते है। यह दलाल हुल्लापुर खडे होकर ही रात में बसूले करते है। यह खेल एक माह से खूब फल फूल रहा। जबकि जिलाधिकारी के आदेश मे जनपद मे भूसे पर पहले ही जिलाबंदी की जा चुकी है। इसी क्रम मे रविवार की सुबह पुलिस ने कई गाडियों को पकडकर थाना परीसर में खडी करवा दी जिसके बाद तमाम दलाल गाडियों को छुडवाने के लिए थाने के आसपास भटकते दिखे। फिलहाल खबर लिखने तक गाडियों को छोडा नहीं गया था। पुलिस की इस कार्यवाही से भूसा माफियाओं में खौफ का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C