- शाहजहाँपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के विज्ञान व वाणिज्य संकाय के अंतर्गत बी.एस.सी. व बी.कॉम. तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। शासन की डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत बी.एस.सी. के 136 तथा बी.कॉम. के 235 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हमारा महाविद्यालय सदैव से तकनीकी के प्रयोग में अग्रणी रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद डॉ. हरि सिंह ढिल्लों ने कहा कि विद्यार्थियों के तकनीकी संवर्धन हेतु टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण सरकार की एक दूरदर्शिता पूर्ण योजना है। विद्यार्थी निश्चित रूप से इससे लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के दूसरे मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर गुप्ता सदस्य विधान परिषद ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन का उपयोग अपनी शिक्षा व तकनीकी ज्ञान के विकास हेतु करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि कोरोनाकाल में शिक्षा पर सर्वाधिक दुष्प्रभाव पड़ा है। शासन ने स्मार्ट फोन वितरण योजना जैसा महत्वपूर्ण कदम उठाकर पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों के हित पर विचार किया है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शिशिर शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रमांत में महाविद्यालय के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. रीता दीक्षित, डॉ. आदर्श पांडे, डॉ. जगदीश कुमार, डॉ. गौरव सक्सेना, डॉ. सचिन खन्ना, डॉ. कविता भटनागर, सत्येंद्र कुमार सिंह, केशव शुक्ला, शशांक गुप्ता, अमित राज चौहान आदि का विशेष योगदान रहा।