- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मध्यमिक शिक्षा परिषद् की दसवी व बारहवीं की परीक्षा के लिये बने केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया तथा आगामी परीक्षाओं हेतु प्रश्नपत्रों की सुरक्षा की जांच की।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सर्वप्रथम जी.आई.सी. कालेज पहुच कर परीक्षा केन्द्र की व्यवस्था को देखा तथा परीक्षा सम्बधी सामग्री की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा तथा निर्देश दिये कि आगामी परीक्षाओं हेतु प्रश्नपत्रो को कड़ी सुरक्षा में रखा जाये किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने इस्लामिया इण्टर कालेज मे पहुच कर रखे गये प्रश्न पत्रो की अलमारी की सील की जांच की तथा उन्हे सुरक्षित पाया साथ ही जनता इण्टर कालेज, देवी प्रसाद इण्टर कालेज, हर कुमार पाठक कन्या इण्टर कालेज, फातिमा कालेज, आर्य महिला इण्टर कालेज सहित जनपद के अन्य विद्यालयों में जिलाधिकारी ने जाकर प्रश्नपत्रों से सम्बन्धित सुरक्षा की जांच की। मौके पर पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक शौकीन सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।